Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 23 साल की एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर समेत 4 लोगों ने किया गैंगरेप, पैसे छीनकर भी भागे

23 साल की एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर समेत 4 लोगों ने किया गैंगरेप, पैसे छीनकर भी भागे

एक एक्ट्रेस के साथ हाल ही में गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें फिल्म के निर्देशक ने ही 3 लोगों के साथ मिलकर उससे रेप कर लिया। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 17, 2018 17:57 IST
चेन्नई
चेन्नई

चेन्नई: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, अब एक और ऐसी ही घटना सामने आई है, जो बेहद दर्दनाक है। चेन्नई की रहने वाली एक एक्ट्रेस के साथ हाल ही में गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें फिल्म के निर्देशक ने ही 3 लोगों के साथ मिलकर उससे रेप कर लिया। उन लोगों ने उसकी सोने की चेन और कैश भी छीन लिया। एक्ट्रेस की उम्र महज 23 साल ही है।

पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस को एक डायरेक्टर ने फिल्म में रोल देने के बहाने पोरुल इलाके के एक घर में बुलाया, वहां पहले से ही 3 लोग मौजूद थे। चारों ने उस एक्ट्रेस के साथ गैंगरेप किया, और उसके बाद मौजूद 3 हजार रुपये भी छीन लिए। एक्ट्रेस के गले में सोने की चेन भी थी, उन लोगों ने वो चेन भी छीन ली। साथ ही उन बदमाशों ने एक्ट्रेस के साथ रेप का वीडियो भी बनाया, और उसे धमकी दी कि अगर वो पुलिस के पास गई तो वो ये वीडियो लीक कर देंगे।

पुलिस फिलहाल बदमाशों की छानबीन कर रही है। अभी सारे बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक निर्देशक एक नई फिल्म शुरू करने जा रहा था जिसमें उसने रोल का ऑफर दिया था। लेकिन घर बुलाकर दुष्कर्म कर लिया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement