Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Chehre Trailer Out: रिलीज हुआ फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर, रिया चक्रवर्ती भी आईं नजर

Chehre Trailer Out: रिलीज हुआ फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर, रिया चक्रवर्ती भी आईं नजर

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सदी के महानायक ने हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की बात को अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 18, 2021 15:11 IST
chehare, amitabh bachchan, emraan hashmi, rhea chakraborty
Image Source : INSTAGRAM/ANAND PANDIT MOTION PICTURES फिल्म 'चेहरे' के ट्रेलर का ग्रैब

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सदी के महानायक ने हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की बात को अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और उनके साथी, इमरान हाशमी के साथ एक अनोखा खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से ऐसा लगता है कि इस खेल में इमरान हाशमी फंसते नजर आ रहे हैं। 

ट्रेलर के एक सीन में रिया चक्रवर्ती भी नजर आईं, जिन से इमरान हाशमी कहते हैं - ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।

देखें चेहरे का ट्रेलर

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा, फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धार्थ कपूर, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म इस साल 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

कुछ दिनों पहले बिग बी ने 2019 में अपने साथी कलाकार इमरान हाशमी और फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी और निर्माता आनंद पंडित के साथ एक तस्वीर साझा करके इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने की घोषणा की थी। बता दें कि यह फिल्म की पहले 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद थी। मगर पिछले साल कोरोनावायरस महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज की डेट बदली गई थी।

अमिताभ बच्चन आखिरी बार आयुषमान खुराना की साथ शूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो-सीताबो' में नजर आए थे। फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई और यह बड़े पैमाने पर सराहना  मिली थी। उन्हें टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 12 के सीजन की मेजबानी करते हुए भी देखा गया था। अभिनेता की आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो वह अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा अमिताभ स्पोर्ट्स ड्रामा 'झुंड' में भी नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement