अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ के लिए कविता पाठ करते नजर आए हैं। अभिनेता फिल्म की रिलीज से पहले खास वीडियो की शूटिंग करते नजर आए थे। इस कविता को अमिताभ बच्चन ने एक बेहद सशक्त अंदाज में पढ़ा। बता दें कि इससे पहले बिग बी ने साहिर लुधियानवी और जावेद अख्तर की कविताओं को 'कभी कभी' और 'सिलसिला' जैसी फिल्मों में पढ़ा है।
कोई चेहरे को पढ़े बस, यही चेहरे की हसरत है।
चेहरे के पीछे कितने चेहरे, पता नहीं चलता हमें...
चेहरे पर चेहरे... चेहरे पर चढ़ी चेहरे की परत हैं।
चेहरे को भुला पाना मुश्किल है चेहरे के लिए...
चेहरे का पाना ही अब... चेहरे का एक मकसद है।
चेहरे अलग-अलग चेहरे की ये अलग फितरत है,
कोई चेहरे को पढ़े बस, यही चेहरे की हसरत है।
यहां देखें वीडियो
अमिताभ बच्चन इससे पहले साहिर लुधियानवी और जावेद अख्तर की कविताओं का अपनी फिल्मों क्रमश: ‘कभी कभी’ (1976) और ‘सिलसिला’ (1981) में कविता पाठ कर चुके हैं। ‘चेहरे’ में इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धार्थ कपूर और रिया चक्रवर्ती भी हैं। फिल्म 27 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज की गई है, जिस दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से सराहा जा रहा है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए फिल्म पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी। मगर देश में कोरोना के केस कम होने और थिएटर्स के एक बार फिर से खुलने की वजह इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है।