जाने माने शेफ फ्लोयड कार्डोज़ की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई । पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कार्डोज़ (59) की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हुई है। वह मुंबई में मशहूर रेस्तरां बॉम्बे कैंटीन और ओ पेड्रो के सह मालिक थे। उन्होंने हाल में बॉम्बे स्वीट शॉप की शुरुआत की थी। कार्डोज़ का जन्म मुंबई में ही हुआ था और वह आठ मार्च तक शहर में ही थे। उन्होंने 18 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए सूचना दी थी कि उन्होंने खुद को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने शेफ के निधन पर शोक जताया है। राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर लिखा- फ्लोयड कार्डोज के निधन के बारे में सुनकर हैरान होने के अलावा न्यूयॉर्क और बॉम्बे में उनके विभिन्न रेस्तरां में स्टर्लिंग भोजन का आनंद लेने के अलावा, वह एक अद्भुत व्यक्ति थे - हमेशा शालीन और मजाकिया। कोई भी महामारी तब अधिक अशुभ हो जाती है जब वह उन लोगों को ले जाती है जिन्हें आप जानते हो। आरआईपी फ्लोयड।
टिसका चोपड़ा ने लिखा- बहुत दुख हुआ।
(इनपुट-भाषा)