अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे दिखाई देंगे। फिल्म अभी से बहुत कमाई कर चुकी है। इसी बीच खबर आई हैं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव कराए हैं। फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ता बचा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है मगर इसके साथ कुछ बदलाव करने को भी कहा है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ शब्दों को म्यूट करा दिया है तो कुछ सीन्स में बदलाव करने के लिए कहा है। सेंसर बोर्ड ने टोटल 7 बदलाव कराए हैं। फिल्म में यूनिसेल शब्द को रिप्लेस कराने के साथ कुछ वियूअल भी ब्लर हुए हैं। फिल्म के एक सीन में पेट से मोबाइल फोन निकालते हुए दिखाया गया है जिसे ब्लर कराया गया है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट देने से पहले ही फिल्म में ये बदलाव कराए थे।
2 घंटे 28 मिनट की यह फिल्म निर्देशक शंकर द्वारा बनाई गई सबसे छोटी फिल्म होने वाली है। फिल्म में वीएफएक्स अलग तरीके से दिखआए गए हैं। इसके साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं। अक्षय कुमार की यह पहली साउथ फिल्म होगी। इसके अलावा रजनीकांत और अक्षय कुमार साथ में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी, तेलगु, तमिल तीनों भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि 2.0 फिल्म रोबोट फिल्म का सीक्वल है। अक्षय कुमार का नेगेटिव रोल देखने वाला होगा। यह ऐसा किरदार बताया जा रहा है जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।
Also Read:
निक जोनस पहुंचे भारत, प्रियंका ने कहा- वेलकम होम बेबी
जानें आखिर क्यों बदनाम है सपना चौधरी, क्या वो खुद कराती हैं स्टेज पर दंगे