Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिलीज से पहले 2.0 पर चली सेंसर की कैंची, इन सीन्स में हुआ बदलाव

रिलीज से पहले 2.0 पर चली सेंसर की कैंची, इन सीन्स में हुआ बदलाव

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही है। फिल्म के रिलीज होने से एक हफ्ते पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 23, 2018 10:38 IST
Akshay kumar
Image Source : INSTAGRAM/AKSHAY KUMAR Akshay kumar

अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे दिखाई देंगे। फिल्म अभी से बहुत कमाई कर चुकी है। इसी बीच खबर आई हैं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव कराए हैं। फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ता बचा है।  सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है मगर इसके साथ कुछ बदलाव करने को भी कहा है।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ शब्दों को म्यूट करा दिया है तो कुछ सीन्स में बदलाव करने के लिए कहा है। सेंसर बोर्ड ने टोटल 7 बदलाव कराए हैं। फिल्म में यूनिसेल शब्द को रिप्लेस कराने के साथ कुछ वियूअल भी ब्लर हुए हैं।  फिल्म के एक सीन में पेट से मोबाइल फोन निकालते हुए दिखाया गया है जिसे ब्लर कराया गया है। 

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट देने से पहले ही फिल्म में ये बदलाव कराए थे।

2 घंटे 28 मिनट की यह फिल्म निर्देशक शंकर द्वारा बनाई गई सबसे छोटी फिल्म होने वाली है। फिल्म में वीएफएक्स अलग तरीके से दिखआए गए हैं। इसके साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं। अक्षय कुमार की यह पहली साउथ फिल्म होगी। इसके अलावा रजनीकांत और अक्षय कुमार साथ में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी, तेलगु, तमिल तीनों भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें कि 2.0 फिल्म रोबोट फिल्म का सीक्वल है। अक्षय कुमार का नेगेटिव रोल देखने वाला होगा। यह ऐसा किरदार बताया जा रहा है जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।

Also Read:

निक जोनस पहुंचे भारत, प्रियंका ने कहा- वेलकम होम बेबी

जानें आखिर क्यों बदनाम है सपना चौधरी, क्या वो खुद कराती हैं स्टेज पर दंगे

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement