Super 30: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इन दिनों काफी सुर्खियों छाई हुई हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से 'U' सार्टिफिकेट तो मिल गया है लेकिन इस फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है। ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म को रिलीज से 2 दिन पहले ही फिल्म में बदलाव करने के निर्देश दिए गए है। जिसमें रामायण शब्द के साथ कई सीन्स हटाने के लिए फिल्म मेकर्स से कहा है।
सेंसर बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस फिल्म में एक डायलॉग में 'रामायण' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। उसे 'राजपुरम' शब्द से बदला जाएं।
इसके अलावा इस फिल्म में 'पैसा' गाने के दौरान एक एंटी लिकर डिसक्लेमर (दुनिया में 20 में 1 की मौत शराब के कारण होती है) दिखाया जाए। इसके साथ ही जिसमें एक मंत्री को बार डांसर का पेट छूते हुए दिखाया गया है।
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी आनंद कुमार (Anand Kumar) की जिंदगी पर आधारित है, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को हर साल IIT और JEE की तैयारी करवाते हैं।
ये भी पढ़ें-
ऋतिक रोशन ने बयां किया पिता राकेश रोशन का दर्द, 'कैंसर के दौरान गले लगकर फूट-फूट कर रोए थे पापा'
Super 30: बच्चों की परफॉर्मेंस देखने के लिए जमीन पर बैठ गए ऋतिक रोशन, देखें Video