वर्ल्ड प्रीमेच्योरिटी डे पर सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने उस बेटे के बारे में बताया जिसे उन्होंने जन्म के बाद खो दिया। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से अपील करके हुए कहा कि समय से पहले जन्मे बच्चे को कैसे बचाएं यह पढ़ना न भूलें।
सेलिना ने अपने बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''17 नवंबर 2018 वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे। 'वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे 17 नवंबर 2011 को इसलिए शुरू किया गया था ताकि उन लाखों बच्चों की जिंदगियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए जो समय से पहले जन्म ले लेते हैं।'
आइसोलेशन की खबरों के बीच सलमान खान कल करेंगे बिग बॉस की शूटिंग
उन्होंने आगे लिखा, 'समय से पहले जन्म एक बहुत ही गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, लेकिन अंत में भी आशा और प्रकाश है। जो पैरेंट्स नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं उनके लिए मैं और मेरे पति हैग पीटर आपको यकीन दिलाते हैं कि चीजें बेहतर हो रही हैं जो भविष्य में बहुत रोमांचकारी होंगी। कंगारू केयर, ब्रेस्ट मिल्क, डॉक्टरों में प्यार और विश्वास रखना चमत्कार कर सकता है।'
अमिताभ बच्चन-अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह
सेलिना आगे लिखती है, 'हम NICU में एक बच्चे के लिए उस दर्द से गुजरे और उसके लिए अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जिसे हम जन्मजात हार्ट प्रॉब्लम के कारण हार गए, लेकिन हम दुबई में NICU की नर्सों और डॉक्टरों की आशा और देखभाल पर पूरा यकीन करते रहे। जिन्होंने अथक परिश्रम किया ताकि ट्विन बेबी अर्थर हमारे साथ घर वापस आ सके। जबकि कई प्रीटर्म बच्चे अभी भी मेडिकल चैलेंजेस या जीवन की खतरनाक परिस्थितियों को विकसित करने की काबिलियत रखते हैं। कई पूरी तरह से स्वस्थ होते हैं। कुछ विंस्टन चर्चिल और अल्बर्ट आइंस्टीन जैसे नाम बन जाते हैं और निश्चित रूप से मेरा अपना अर्थर जेटली हैग भी। अपना प्यार और आशीर्वाद को अर्थू को दें और समय से पहले जन्मे बच्चे को कैसे बचाएं यह पढ़ना न भूलें।'
आपको बता दें कि सेलिना जेटली 3 बेटों की मां है। सेलिना ने होटेलियर पीटर हैग से शादी की थी। साल 2012 में जुडवा बेटों का जन्म हुआ था। इसके बाद साल 2017 में दोबारा जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। लेकिन प्री-मैच्योर बर्थ के कारण दोनों 2 महीने तक इन्क्यूबेटर में रहे। इसके बाद एक बेटे की हार्ट संबंधी समस्या होने के बाद मौत हो गई।