मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज तय तारीख से टलने के बाद अब इसके प्रदर्शित होने की कुछ उम्मीद जगी है। सेंसर बोर्ड ने विवादों में फंसी इस फिल्म को लेकर नई कवायद शुरू की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने मेवाड़ राजघराने को उस पैनल का हिस्सा बनाया है जो 'पद्मावती' फिल्म की रिलीज से पहले इसकी समीक्षा करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेवाड़ राजघराने के लिए मुंबई में 27 दिसंबर को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के प्रमुख प्रसून जोशी ने मेवाड़ राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में आमंत्रित किया है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि विश्वराज सिंह ने अभी इस पैनल में शामिल होने की स्वीकृति नहीं दी है और कुछ सवालों के जवाब जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को पहले 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन देश के कई संगठनों, जिनमें राजपूत संगठन भी शामिल हैं, के विरोध के चलते ऐसा हो नहीं सका।
इस फिल्म को लेकर जमकर सियासत भी हुई है। गुजरात चुनावों के दौरान बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी। वहीं, कई राज्यों में फिल्म को रिलीज से पहले ही प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई। इस फिल्म को लेकर कई नेताओं के तीखे बयान भी सामने आए थे। ऐसे में सेंसर बोर्ड की इस पहल से फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ होता है या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।