फेमस कास्टिंग निर्देशक सहर अली लतीफ का हार्ट अटैक के कारण सोमवार को निधन हो गया। किडनी के इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।
आपको बता दें, सहर म्यूटेंट मूवीज की को-फाउंडर थीं। जो लंच बॉक्स, शकुंतला देवी और दुर्गामती जैसी कई फिल्मों की कास्टिंग डायरेक्टर थीं। उनके सहयोगी और निर्देशक नीरज उधवानी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सहर की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। आठ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एंटीबायोटिक ले रही थीं और ठीक हो रही थीं लेकिन उन्हें हार्ट अटैक आया और सब खत्म हो गया।
अमिताभ बच्चन ने देश अनलॉक होने पर फैंस से अपील करते हुए कहा- ढिलाई न बरतें, प्रोटोकॉल का पालन करें
लतीफ ने कास्टिंग निर्देशक के तौर पर श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर बनी फिल्म 'द मैन हू न्यू इन्फिनिटी' पर भी उल्लेखनीय काम किया था। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में भी काम किया था जिसमें 'जीरो डार्क थर्टी और होमलैंड शामिल है। 'होमलैंड' श्रृंखला में काम कर चुकी अभिनेत्री निमरत कौर ने ट्विटर पर लतीफ को श्रद्धांजलि दी।
द लंचबॉक्स के निर्देशक रितेश बत्रा ने कौर का ट्वीट साझा किया और कहा कि लतीफ के निधन से वह स्तब्ध हैं। लतीफ के परिवार में उनके पति और माता पिता हैं।
बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक
निम्रत कौर ने लिखा, "मुंबई के सबसे दयालु, सबसे प्यारे लोगों में से एक ने मेरे जीवन को उपहार में दिया। अभी भी इस असत्य समाचार को संसाधित करने की कोशिश कर रही हूं...
लंच बॉक्स के डायरेक्टर रितेश बत्रा लिखते हैं कि ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है। दयालु और सच्ची दोस्त के साथ अन्याय। अलविदा सहर, मुझे आशा है कि इसका एक और पक्ष है।‘
राजकुमार राव और अनुराग कश्यप ने सहर की तस्वीर के साथ लिखा- 'आत्मा को शांति मिले।'
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सहर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, 'मैं आपको परेशान करती थी क्योंकि मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपको कितना पसंद करती हूं।'
शिबानी दांडेकर, हर्षवर्धन कपूर सहित कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया में सहर की तस्वीर शेयर करके शोक जताया।