Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ पर उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज हुआ है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 11, 2018 14:05 IST
Sara and sushant
Image Source : INSTAGRAM/SARA ALI KHAN Sara and sushant

सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। उनकी फिल्म 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। साथ ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। यह फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी के इर्द-गिर्द बुनी एक प्रेम कहानी है। लव स्टोरी की वजह से फिल्म को बैन करने की बात कही जा रही थी। फिल्म के खिलाफ केस भी फाइल हुआ है।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में फिल्म 'केदारनाथ' के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई बाढ़ त्रासदी की पृष्ठभूमि में एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने डेब्यू किया है। 

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम-2) धनंजय मिश्रा की अदालत के समक्ष सोमवार को दायर याचिका में याचिकाकर्ता सिद्धार्थ सिंह ने फिल्म के मुख्य कलाकार सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान और निर्देशक अभिषेक कपूर को नामित किया है। 

याचिकाकर्ता (जो खुद एक वकील हैं) ने दो वकीलों रविंद्र विक्रम सिंह और हिमांशु श्रीवास्तव का इस मामले में प्रतिनिधित्व किया है, जिन्होंने अदालत के समक्ष अनुरोध किया है कि फिल्म में 2013 में उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के समय की एक प्रेम कहानी दिखाई गई है जिसमें हजारों की मौत हुई थी। याचिकाकर्ता ने आपत्ति जताई है कि फिल्म में प्राकृतिक आपदा से हुई भारी तबाही वाली पृष्ठभूमि में प्रेम दृश्य और कथित तौर पर लव-जिहाद को बढ़ावा दिया गया है जबकि पीड़ितों और उनके परिवारों के बीच इस त्रासदी के जख्म अभी भी ताजे हैं। अदालत ने सुनवाई की तारीख 17 जनवरी तय की है।

फिल्म 3 दिनों में 27 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर और रॉनी स्क्रूवाला हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement