Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अर्जुन रामपाल के खिलाफ केस दर्ज, दिल्ली के शख्स ने लगाया गंभीर आरोप

अर्जुन रामपाल के खिलाफ केस दर्ज, दिल्ली के शख्स ने लगाया गंभीर आरोप

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना कल रात हुई जब अभिनेता शांगरी ला होटल के नाइटक्लब में डीजे बजा रहे थे।

India TV Entertainment Desk
Published : April 09, 2017 14:19 IST
arjun rampal
arjun rampal

नयी दिल्ली: अभिनेता अर्जुन रामपाल के खिलाफ एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने अभिनेता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने यहां के एक पांच सितारा होटल में उस पर कथित तौर पर हमला किया।

शिकायतकर्ता शोभित ने दावा किया कि यह घटना आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे तब हुयी जब एक छायाकार रामपाल की तस्वीर ले रहा था। अभिनेता ने कथित तौर पर कैमरा छीन लिया और भीड़ की ओर फेंक दिया जिससे शोभित घायल हो गया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना कल रात हुई जब अभिनेता शांगरी ला होटल के नाइटक्लब में डीजे बजा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, उन्होंने एक कैमरे की फ्लैशलाइट इस उम्मीद में भीड़ की ओर फेंकी कि कोई न कोई इसे कैच कर लेगा। लेकिन यह फ्लैशलाइट शोभित नामक व्यक्ति के सिर पर लगी जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है। अधिकारी ने बताया, उसने एक शिकायत दर्ज करायी है लेकिन हम इसकी कानूनी तौर पर जांच कर रहे हैं। अब तक, अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement