Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैरी मिनाटी ने ट्वीट करके कहा- नहीं जा रहा हूं बिग बॉस, भुवन बाम ने दिया मजेदार जवाब

कैरी मिनाटी ने ट्वीट करके कहा- नहीं जा रहा हूं बिग बॉस, भुवन बाम ने दिया मजेदार जवाब

बिग बॉस 14 अगले महीने की 3 तारीख से शुरू होगा। सलमान खान इस बार भी बिग बॉस होस्ट करने वाले हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 16, 2020 14:39 IST
carry minati
Image Source : TWITTER- @CARRYMINATI कैरी मिनाटी नहीं होंगे बिग बॉस 14 का हिस्सा

Bigg Boss 14 : बिग बॉस 14 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, यह शो 3 अक्टूबर से ऑनएयर होने जा रहा है। शो के कंटेस्टेंट को लेकर कई लोगों के नाम सामने आए हैं, और सामने आया कि कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर भी बिग बॉस 14 का हिस्सा होंगे। मगर कैरी मिनाटी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं हैं।

कैरी मिनाटी ने ट्विटर पर लिखा है- मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा हूं, जो भी पढ़ा करो उन सब पर भरोसा मत किया करो।

इसके जवाब में भुवन बाम लिखते हैं- तू नेक्स्ट ईयर भी जाएगा, जैसे मैं पिछले 4 सालों से जा रहा हूं।

carry minati tweet

Image Source : CARRY MINATI TWEET
carry minati tweet

Bigg Boss: पॉपुलैरिटी को भुना नहीं पाए 'बिग बॉस' के ये 4 विनर्स, लाइमलाइट से दूर जी रहे जिंदगी 

सलमान संग बिग बॉस 14 का नया प्रोमो रिलीज, 19 सितंबर से क्वारंटीन हो जाएंगे कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 14 में जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं उनमें  जैस्मिन भसीन,निशांत मलकानी और पवित्रा पुनिया के नाम भी शामिल हैं। इनके अलावा बिग बॉस 14 में पुराने सीजन के प्रतियोगी भी गेस्ट के तौर पर एंट्री लेंगे, इनमें से हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, मोनालिसा जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम हैं। 

1 अक्टूबर को सलमान खान शो का प्रीमियर एपिसोड शूट करेंगे और फिर 3 अक्टूबर से ये शो कलर्स चैनल पर ऑनएयर हो जाएगा। शनिवार और रविवार ये शो जहां रात 9 बजे आएगा वहीं सोमवार से शुक्रवार को ये शो रात 10.30 बजे ऑनएय़र होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement