मुंबई: बॉलीवुड में फिल्म 'बाजीगर' के बाद काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी हिट साबित हुई। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की केमिस्ट्री भी फिल्मों में समान ही रही, लेकिन काजोल का कहना है कि उनकी तुलना करना अनुचित है।
यहां एक कार्यक्रम में काजोल से रणबीर और दीपिका के बारे में पूछा गया।
इस पर उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि किसी की तुलना किसी से की जानी चाहिए। मैं दीपिका की तरह नहीं हूं और ना वह वह मेरी तरह हैं। या हम (शाहरुख और मैं) दीपिका और रणबीर की तरह नहीं हैं।"
इसे भी पढ़े:- शाहरुख-काजोल की 'दिलवाले' का मोहब्बत भरा क्लाइमेक्स हुआ REVEAL
शाहरुख और काजोल ने 'करण अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माइ नेम इज खान' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उनकी आगामी फिल्म 'दिलवाले' इस क्रिसमस पर प्रदर्शित हो रही है।
इस फिल्म में शाहरुख और काजोल 5 साल बाद एक फिर से पर्दे पर अभिनय करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में इन्हें साथ देखा गया था। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिलवाले' में काजोल और शाहरुख के अलावा वरुण धवन और कृति सेनन भी मुख्य भुमिका में नजर आएंगे।
रणबीर और दीपिका ने एक साथ दो फिल्मों 'ये जवानी है दिवानी' और 'बचना ए हसीनों' में साथ काम किया हैं। अब यह दोनों इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'तमाशा' के लिए तैयार हैं। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म 27 नवंबर को प्रदर्शित होगी।
इसके अलावा दीपिका की आगामी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' काजोल और शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' से क्रिसमस पर टकराने वाली है। दोनों ही फिल्में 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी।