मध्य प्रदेश में होने वाली आईफा अवॉर्ड्स और दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले पद्म पुरस्कार सेरेमनी को कोरोना वायरस के कारण पहले ही पोस्टपोन किया जा चुका है। अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2020 को भी स्थगित कर दिया गया है। ये फेस्टिवल 12 से 23 मई को आयोजित होने वाला था।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी अनाउंस की गई है, जिसमें लिखा है कि 'स्वास्थ्य संकट और फ्रेंच व अंतरराष्ट्रीय स्थिति के विकास के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2020 को पहले से सुनिश्चित 12 से 23 मई की तारीख को नियोजित नहीं किया जाएगा।
कोरोना वायरस: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने दोस्तों-घरवालों के लिए टाली शादी
दुनिया के सबड़े बड़े फिल्म फेस्टिवल को अब मई की बजाए जून या जुलाई की शुरुआत में आयोजित किया जा सकता है। बता दें कि इस फेस्टिवल में बॉलीवुड जगत से ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत जैसी हस्तियां भी शामिल होती हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण आईफा और पद्म पुरस्कार सेरेमनी जैसे बड़े इवेंट्स को पहले ही रद्द किया जा चुका है। केंद्र और राज्य सरकारों ने स्कूल, कॉलेज, सिनेमघरों, मॉल्स और जिम को बंद करा दिया है। साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है।