सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में विसरा रिपोर्ट आ गयी है। कलीना फॉरेंसिक लैब से आई इस रिपोर्ट में किसी भी तरह के धोखे की संभावना से इनकार किया गया है।
इस मामले में अभी Stomach wash और नाखूनों के सैम्पल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है।
पुलिस नाखूनों के फॉरेंसिक रिपोर्ट्स के इंतज़ार कर रही है, ताकि ये पता चल सके कि किसी भी तरह के स्ट्रगल मार्क्स की पुष्टि हो सकती है क्या। कहीं आखिरी वक्त में किसी भी तरह का स्ट्रगल या हाथापाई तो नही हुई थी।
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।