Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मुंबई पुलिस अब नहीं करेगी सुशांत केस की जांच, सीबीआई को सौंपेगी जरूरी दस्तावेज

मुंबई पुलिस अब नहीं करेगी सुशांत केस की जांच, सीबीआई को सौंपेगी जरूरी दस्तावेज

मुंबई पुलिस अब सुशांत केस की समांतर जांच नहीं करेगी।

Edited by: Sachin Chaudhary
Updated : August 20, 2020 17:01 IST
मुंबई पुलिस अब नहीं करेगी सुशांत केस की जांच
Image Source : FILE IMAGE मुंबई पुलिस अब नहीं करेगी सुशांत केस की जांच

महाराष्ट्र सरकार सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस अब सुशांत केस की समांतर जांच नहीं करेगी। सीबीआई को जरूरी दस्तावेज मुंबई पुलिस सौंपेगी। पूरा सहयोग करेगी, महाराष्ट्र सीबीआई ने पहले ही एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है जो मुंबई में मामले में अपनी जांच शुरू करेगा। दो एसपी और एक जांच अधिकारी शामिल करने वाली टीम, जल्द ही मुंबई पहुंच जाएगी।

सीबीआई मुंबई पुलिस से ऑटोप्सी रिपोर्ट, अपराध स्थल की तस्वीरों का विवरण मांगेगी और इसे सीएफएसएल में तैनात फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ साझा किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी उन सभी व्यक्तियों के बयानों की मांग करेगी जिनके बयान पिछले दो महीनों में दर्ज किए गए थे और साथ ही दिवंगत अभिनेता के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की भी मांग करेगी जो मुंबई पुलिस के पास हैं।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की आईटी सेल की एक टीम जल्द ही मुंबई का दौरा करेगी और क्राइम सीन को फिर से रीक्रिएट करेग। साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो वह अधिक कर्मियों के लिए मुंबई की सीबीआई शाखा से मदद भी लेगी। सीबीआई इस बात की भी जांच करेगी कि अभिनेता के परिवार द्वारा इस साल की फरवरी में व्हाट्सएप के माध्यम से मुंबई पुलिस में की गई शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की। सूत्र ने कहा कि मुंबई पुलिस के अधिकारियों की भी सीबीआई एसआईटी द्वारा जांच की जाएगी।

सुशांत की रहस्यमयी मौत की सीबीआई जांच का आदेश देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। गौरतलब है कि 34 वर्षीय अभिनेता को 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाया गया था। सीबीआई ने सुशांत के पिता के.के. सिंह और उनकी बड़ी बहन रानी सिंह का पिछले सप्ताह ही बयान दर्ज किया था।

एजेंसी ने सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार की सिफारिश के आधार पर दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक, उसके पिता इंद्रजीत, उसकी मां संध्या, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी और अन्य लोगों के खिलाफ 6 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया है।

सुशांत प्रतिभाशाली अभिनेता थे, निष्पक्ष जांच में समय की जरूरत : सुप्रीम कोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई जल्द मांग सकती है मुंबई पुलिस से सारे सबूत और गैजेट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement