Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विवादों में घिरी आयुष्मान खुराना की फिल्म Article 15, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

विवादों में घिरी आयुष्मान खुराना की फिल्म Article 15, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज के बाद से ही कई तरह के विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 29, 2019 10:58 IST
Article 15- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Article 15

नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज के बाद से ही कई तरह के विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। फिल्म के खिलाफ ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। जैसा कि आपको बता दें कि फिल्म इस शुक्रवार रिलीज हुई है।

यह याचिका गत बुधवार को दाखिल हुई थी और शुक्रवार को फिल्म की रिलीज की तय तारीख को देखते हुए याचिकाकर्ताओं की ओर से गुरुवार को कोर्ट में मेंशन कर जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया, लेकिन कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग ठुकरा दी। याचिका पर सुनवाई की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।

संस्था की ओर से नेमिनाथ चतुर्वेदी ने याचिका दाखिल कर फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि फिल्म के जाति आधारित संवाद समाज में नफरत फैला सकते हैं। सच्ची आपराधिक घटना की पृष्ठभूमि बताते हुए फिल्म में झूठी, गलत और तोड़-मरोड़ कर कहानी पेश की गई है जिसके जाति आधारित संवाद आपत्तिजनक, अफवाह फैलाने वाले और समाज में नफरत पैदा करने वाले हैं।

याचिका में फिल्म के शीर्षक 'आर्टिकल 15' पर आपत्ति उठाते हुए कहा गया है कि इससे संविधान के आर्टिकल 15 के प्रति लोगों में गलत अवधारणा बनेगी। भारत सरकार की इजाजत के बगैर फिल्म का नाम 'आर्टिकल 15' नहीं रखा जा सकता। याचिका में मांग की गई है कि फिल्म प्रमाणन बोर्ड को निर्देश दिया जाए कि वह फिल्म के प्रदर्शन का जारी प्रमाणपत्र निरस्त करे।

आरोप लगाए जा रहे हैं कि फ़िल्म के ज़रिए ब्राह्मणों को बदनाम किया जा रहा है और फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद ये विरोध और भी तेज़ हो गया। नागपुर, भोपाल, कानपुर समेत देश के कई शहरों में ब्राह्मण सेना और करणी सेना जैसे कई संगठनों ने सिनेमाघरों के बाहर जमकर हंगामा किया। कुछ शहरों में तो फ़िल्म का शो बंद करने की नौबत आ गई। आरोप है कि फ़िल्म के ज़रिए ब्राह्मणों को बदनाम किया गया है। आरोप ये भी है कि फ़िल्म के ज़रिए हिन्दुओं को बांटा जा रहा है लेकिन जब सेंसर बोर्ड ने कुछ कट के साथ फ़िल्म को रिलीज़ करने की इजाज़त दे दी है।

Also Read:

सुहाना खान हुईं ग्रेजुएट, शाहरुख खान-गौरी खान ने शेयर की तस्वीरें

'दंबग 3' की वीडियो का इस्तेमाल कर वरुण धवन ने किया अपनी फिल्म का प्रमोशन, शेयर किया फोटो

आदित्य पंचोली ने कंगना रनौत से जबरन लिए थे 1 करोड़ रुपए, रंगोली चंदेल ने लगाया आरोप

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement