लंदन: भारतीय अभिनेता रोशन सेठ की मुख्य भूमिका वाली पिता-पुत्र के उतार चढ़ाव से भरे रिश्तों पर आधारित एक फिल्म इस हफ्ते ब्रिटेन में रिलीज हुई और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
'ब्राह्मण बुल्स' यहां शुक्रवार को रिलीज हुई। इससे पहले सान डिएगो फिल्मोत्सव में इसे ऑडियंस अवार्ड मिला और यह फिल्म विश्व के कई अन्य फिल्म समारोहों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।
लॉस एंजिलिस में रहने वाले भारतीय मूल के फिल्मकार महेश पैलूर ने इस आत्मकथात्मक फिल्म का निर्देशन किया है और इसकी कहानी भी लिखी है। भारत एक खोज श्रृंख्ला में जवाहर लाल नेहरू की भूमिका निभाने के लिए मशहूर सेठ ने कहा, यह पहली बार फिल्म बना रहे एक फिल्मकार की फिल्म है।
इस कहानी को पटकथा का रूप देने के लिए उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जो कि एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के बराबर था। मैं उम्मीद करता हूं कि यह उसके (निर्देशक के) लिए बेहतर हो। फिल्म में मैं पिता का किरदार अदा कर सकूं इसलिए उसने फिल्म की पूरी पटकथा को दोबारा लिखा।
अगली स्लाइड में देखें फिल्म का ट्रेलर:-