Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ब्रह्मास्त्र के सेट से रणबीर कपूर के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'मेरा फेवरेट'

ब्रह्मास्त्र के सेट से रणबीर कपूर के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'मेरा फेवरेट'

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीर ब्रह्नमास्त्र फिल्म की शूटिंग के समय की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 26, 2020 14:47 IST
Amitabha bachchan , ranbir kapoor
Image Source : INSTRAGRAM Amitabha bachchan and ranbir kapoor

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं। बिग बी का अपने को स्टार रणबीर कपूर के साथ कैसा रिश्ता है, इसी को लेकर उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही हैं।  यह सभी तस्वीरें ब्रह्मास्त्र के सेट पर खींची गई हैं। बिग बी बता रहे है कि कैसे वह शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर जैसी 'जबरदस्त प्रतिभा' के साथ काम कर रहे हैं।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग खूब जोरों से चल रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।  शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर शेयर की है। जिसमें रणबीर कपूर हर एक तस्वीर में नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने इन तस्वीरों के साथ खुलासा किया कि रणबीर कपूर उनके फेवरेट है।  

एकता कपूर मंदिर के बाहर बैठे लोगों को केले फेंककर दान करने पर हुईं ट्रोल, देखिए Video

बिग बी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कैप्शन लिखा, ' उन्हें बर्फी स्टार की 4 तस्वीरें चाहिए थी। जो अपनी प्रतिभा को बनाए रखता है।'

ये देखने लायक होगा कि अब रणबीर सिंह इन तस्वीरों को देखकर क्या रिएक्टर करते हैं।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिाभ बच्चन, रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट और नागार्जुन एक्किनेनी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement