Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉयकॉट कंगना' ट्रेंड होने पर फैंस ने ट्रेंड कराया 'झांसी की रानी कंगना'

बॉयकॉट कंगना' ट्रेंड होने पर फैंस ने ट्रेंड कराया 'झांसी की रानी कंगना'

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 24, 2020 21:28 IST
बॉयकॉट कंगना' ट्रेंड होने पर फैंस ने ट्रेंड कराया 'झांसी की रानी कंगना'
Image Source : TWITTER/SRISHTIINDIA बॉयकॉट कंगना' ट्रेंड होने पर फैंस ने ट्रेंड कराया 'झांसी की रानी कंगना'

मुंबई: कंगना रनौत पर प्रतिबंध की मांग करते हुए सोमवार को ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। वहीं अभिनेत्री का कहना है कि यह काम बॉलीवुड माफियाओं का है। हैशटैगबॉयकॉटकंगना के ट्विटर पर सोमवार को ट्रेंड करने के बाद कंगना ने व्यंग्य करते हुए अपने माइक्रोब्लॉगिंग हैंडल पर कहा कि चूहे आखिरकार बिल से बाहर आ रहे हैं।

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "शानदार हैशटैगबॉयकॉटकंगना ट्रेंडिंग पर है, चूहे बिलों से बाहर आ रहे हैं, चलो थोड़ा हाथ पैर तो माफिया भी मारेगी।"

अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी साझा की, जो रणबीर कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट और वरुण धवन (बी-टाउन सेलिब्रिटीज, जो फिल्मी परिवारों से आते हैं) का मोंटाज है। उसके हेडर में 'वायरस' लिखा है। वहीं तस्वीर के दूसरे हिस्से में उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का एक दृश्य है और उनके हेडर में 'सैनिटाइजर' लिखा हुआ है।

तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, "चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा, फिल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं, हैशटैगबॉटकॉटकंगना ट्रेंड से मुझे डर नहीं लगता, जाओ कुछ और ट्राई करो।"

जल्द ही, उनके प्रशंसक उनके समर्थन में हैशटैगझांसीकीरानी के साथ सामने आए।

तब उन्होंने लिखा, "बहुत धन्यवाद मेरे दोस्तों की जो हैशटैगझांसीकीरानीकंगना को टॉप ट्रेंड्स के ट्रेंड में शामिल कर रहे हैं।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement