नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बंपर कमाई कर रही है। 34 करोड़ की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने गुरुवार को 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 22 दिसंबर को रिलीज इस फिल्म ने 6 दिन (बुधवार तक) में 190.62 करोड़ रुपये कमाए। प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो इस फिल्म ने शुक्रवार को 34. .10 करोड़, शनिवार- 35.30 करोड़, रविवार- 45.53 करोड़, सोमवार- 36.54 करोड़, मंगलवार- 21.60 करोड़ और बुधवार 17.55 करोड़ रुपए की कमाई की।
इसी के साथ ही ‘टाइगर जिंदा है’ भारत में 200 करोड़ कमाने वाली सलमान खान की सातवीं फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘एक था टाइगर’- 251 करो़ड़, ‘दबंग 2’- 202 करोड़, ‘किक’- 283 करोड़, ‘बजरंगी भाईजान’- 422 करोड़, ‘प्रेम रतन धन पायो’- 267 करोड़ और ‘सुल्तान’- 418 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है।
प्रभास और अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘बाहुबली-2’ और सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने 6 दिन में भारत में 200 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि ‘टाइगर जिंदा है’ को इसके लिए सातवां दिन लगा। दंगल को यहां पहुंचने के लिए 8 और किक को 11 दिन लगे थे।
‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, परेश रावल, गिरीश कर्नाड और अंगद बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।