Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box office collection: आज 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी 'बागी 2', जानिए अब तक की कुल कमाई

Box office collection: आज 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी 'बागी 2', जानिए अब तक की कुल कमाई

Baaghi 2 box office collection: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अभिनय से सजीं फिल्‍म 'बागी 2' ने 5 दिन में ही बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ करीब कमाई कर ली है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : April 04, 2018 11:32 IST
Box Office Collection: Baaghi 2
Box Office Collection: Baaghi 2

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी की फिल्म ‘बागी 2’ (Baaghi 2) बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म आज 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। इसके साथ ही यह टाइगर श्रॉफ की पहली ऐसी फिल्म हो जाएगी जिसने 100 करोड़ की कमाई की हो। 5 दिन में इस फिल्म ने 95.80 करोड़ की कमाई कर ली है। मंगलवार को फिल्म ने 10.60 करोड़ की कमाई की।

भारतबंद का भी फिल्‍म की कमाई पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा है और फिल्‍म ने उम्‍मीद से कहीं ज्यादा का बिजनेस किया है। टाइगर का एक्शन अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ‘बागी-2’ में टाइगर और दिशा की कैमेस्‍ट्री दर्शको को पसंद आई है वहीं मनोज वाजपेयी और रणदीप हुड़डा के शानदार अभिनय भी दर्शकों को पसंद आया है।

अगर फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करेंगे तो फिल्म ने पहले दिन  25.10 करोड़ की ओपनिंग की, दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 20.40 करोड़ की कमाई की, तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने  27.60 करोड़ कमाए, चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने 12. 10 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को फिल्म ने 10.80 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की कुल कमाई 95.80 करोड़ हो गई है, यानी 4 करोड़ 20 लाख की कमाई करते ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंच जाएगी। जिस स्पीड से फिल्म कमाई कर रही है, कोई दो राय नहीं कि फिल्म आज 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी।

टाइगर श्रॉफ 'बागी-2' में जिस एक्‍शन अवतार में नजर आए हैं उसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है जिसके चलते फिल्‍म को 5 दिन में जबरदस्‍त सफलता मिली है और फिल्‍म देखकर बाहर निकल रहे दर्शकों के सकारात्‍मक फीडबैक के चलते फिल्‍म को नए दर्शक मिल रहे हैं। दूसरी तरफ फिल्‍म को वर्ल्‍डवाइड 4221 स्‍की्न पर रिलीज करने से भी फायदा हुआ है। भारत में 'बागी-2' को 3500 और विदेश में 6500 स्‍क्रीन्‍स मिले हैं।

टाइगर श्रॉफ के लिए 'बागी-2' विशेष फिल्‍म बन गई है क्‍योंकि इसने बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई का एक ऐसा रिकार्ड बनाया है जो टाइगर श्रॉफ की अन्‍य फिल्‍मों पर भारी है। इससे पहले 2016 में रिलीज बागी ने 76.00 करोड़ की कमाई की थी,और साल 2018 में बागी -2 ने 5 दिन में ही इस आंकड़ें से आगे निकलते हुए बॉक्‍स ऑफिस पर 95.80 करोड़ की कमाई कर ली है। टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजीं फिल्‍म 'हिरोपंती' 2014 में रिलीज हुई थी और इसने 55 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्‍शन किया था।

गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और फिल्‍म निर्माता आयशा श्रॉफ के बेटे हैं। 2 मार्च 1990 को जन्‍में टाइगर श्रॉफ ने अपना बॉलीवुड में अपना फिल्‍मी करियर फिल्‍म 'हीरोपंती' से साल 2014 में की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement