Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office Collection: 300 करोड़ के लागत में बनी Thugs Of Hindostan का 150 करोड़ कमाना भी मुश्किल

Box Office Collection: 300 करोड़ के लागत में बनी Thugs Of Hindostan का 150 करोड़ कमाना भी मुश्किल

Thugs Of Hindostan में आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ नजर आ रहे  हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 15, 2018 15:19 IST
Box Office Collection Thugs Of Hindostan
Image Source : INSTAGRAM Box Office Collection Thugs Of Hindostan

Thugs Of Hindostan Box Office Collection: आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई लगातार गिर रही है। पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके रिकॉर्ड बनाने वाली इस फिल्म की कमाई बहुत कम हो गई है। फिल्म का बजट 300 करोड़ से भी ज्यादा का है, क्योंकि फिल्म में वीएफएक्स और ग्राफिक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है, लेकिन जो हाल इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर है उससे तो लग रहा है कि यह फिल्म 200 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाएगी।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50.75 करोड़, दूसरे दिन 28.25 करोड़, तीसरे दिन 22.75 करोड़, चौथे दिन 17.25 कोड़, पांचवे दिन 5.50 करोड़, छठे दिन 4.35 करोड़ और सातवें दिन 3.50 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 137.55 करोड़ हो गया है। 

बात करें, तमिल और तेलुगू भाषा में फिल्म के कलेक्शन की तो फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़, दूसरे दिन 1 करोड़, तीसरे और चौथे दिन 75 लाख, पांचवे दिन 50 ला, छठे दिन 40 लाख और सातवें दिन 30 लाख का कलेक्शन किया है। तमिल-तेलुगू में फिल्म का कलेक्शन कुल 5.20 करोड़ हो गया है। 

पहले ईद पर रिलीज रेस 3 और फिर दिवाली पर रिलीज ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने ये साबित कर दिया कि अगर फिल्म का कॉन्टेंट वीक है तो चाहे कोई त्यौहार हो या फिर सुपरस्टार खान्स की फिल्म, उसे डूबने से कोई नहीं बचा सकता है। वहीं नॉन हॉलीडेज पर रिलीज छोटे बजट और छोटे स्टार्स की फिल्म जिसमें कॉन्टेंट अच्छा रहा वो फिल्में सुपरहिट हुई हैं। एग्जाम्पल के तौर पर आप सोनू के टीटू की स्वीटी, राजी, स्त्री, अंधाधुन और बधाई हो को जोड़ सकते हैं। बड़े बजट की फिल्में जिसमें कॉन्टेंट अच्छा रहा उन्हें सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सका। बाहुबली 2 और संजू इसके उदाहरण हैं।

आमिर खान के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे सितारे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail