नई दिल्ली: इस शुक्रवार बॉलीवुड में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, एक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ और दूसरी धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला, पगला, दीवाना फिर से’। जहां राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सारा प्यार मिला वहीं ‘यमला, पगला, दीवाना फिर से’ को ना क्रिटिक्स ने पसंद किया और ना ही दर्शकों का प्यार इस फिल्म को मिला। पहले ही दिन यह फिल्म औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर गई। फिल्म को देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत कम रही। इस फिल्म की टिकटें ओपनिंग डे पर महज 10 से 15 फीसदी तक ही बिकी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 'YPDPS' ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की है।
'यमला पगला दीवाना' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। यह इस सीरीज की सबसे खराब ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। साल 2011 में आई फिल्म 'यमला पगला दीवाना' ने पहले दिन 7.64 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं इस सीरीज की दूसरी फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' ने पहले दिन 6.36 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह यह फिल्म डिजास्टर साबित हो गई है।
इस सीरीज की पहली फिल्म हिट थी, दूसरी फिल्म खराब थी मगर पहली फिल्म अच्छी होने का फायदा इस फिल्म को मिला था और फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया था। मगर इस बार की फिल्म में भी कोई दम नहीं है, और पिछली बार फिल्म के खराब रिव्यू की वजह से इस बार फिल्म का कलेक्शन कम रहा। यह फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी है, ऐसा मुश्किल ही है कि यह फिल्म अपना बजट निकाल पाए।
वहीं दूसरी तरफ ‘स्त्री’ ने अच्छी ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले दिन 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने तारीफ की है, माउथ पब्लिसिटी के बाद इस फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी होगी और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म वीकेंड पर काफी अच्छा कलेक्शन कर सकती है।