नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' इस शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म की तुलना सीधे प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 की कमाई से की जा रही थी। हालांकि सलमान ने खुद कहा था ये फिल्म बाहुबली 2 जैसी कमाई नहीं कर पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि सलमान अपनी फिल्मों का रिकॉर्ड जरूर तोड़ेंगे। लेकिन सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट पहले दिन कोई रिकॉर्ड नहीं बना पाई।
पहले दिन फिल्म देखने वालों की तादात बेहद कम थी। उम्मीद से परे सिर्फ सिनेमाघरों की सिर्फ 50 फीसदी सीटें ही भरी थी। 'ट्यूबलाइट' 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने महज 21 करोड़ 15 लाख का बिजनेस किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी जानकारी।
'ट्यूबलाइट' पब्लिक रिएक्शन: फिल्म देखकर निकले लोग
पहले दिन की कमाई के मामले में सलमान की ट्यूबलाइट 2012 के बाद उनकी रिलीज हुई सारी फिल्मों से कम है। 2012 में सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' ने 32 करोड़ 93 लाख की कमाई की थी।
2014 में 'किक' ने 26 करोड़ 40 लाख की ओपनिंग की।
साल 2015 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने 27 करोड़ 25 लाख का कारोबार किया था।
2016 में सुल्तान ने 36 करोड़ 54 लाख की कमाई की।
लेकिन सलमान की ट्यूबलाइट को देखे तो फिल्म ने पहले दिन महज 21 करोड़ 15 लाख का कारोबार ही किया।
यानी सलमान खान की फिल्मों की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे ही गिर रहा है। क्या सलमान का स्टारडम फीका पड़ने लगा है।
पढ़िए, क्यों नहीं जल पाई 'ट्यूबलाइट'?
क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी आलोचना की है। जिसकी वजह से दर्शकों में फिल्म को लेकर क्रेज कम हो गया है।
फिल्म में सलमान के अपोजिट कोई हीरोइन नहीं है, फिल्म से सलमान का रोमांटिक प्लॉट गायब है, बिना हीरोइन के फिल्में देखना लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आता है।
फिल्म में सलमान ने अभिनय तो अच्छा किया था लेकिन फिल्म की कहानी और डायरेक्शन औसत रहा है।