अर्जुन कपूर(Arjun kapoor) की फिल्म India's most wanted इस हफ्ते रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक असल जिंदगी की कहानी है। यह कहानी उन 5 लोगों की है जो बिना हथियार के भारत के खतरनाक आतंकवादी को पकड़ने के लिए ऑपरेशन करते हैं। इस आतंकवादी को ट्रेलर में india's osama कहा गया है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म के कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है।
तरण आदर्श ने ट्वीट करके India's most wanted के कलेक्शन के बारे में बताया। उन्होंने लिखा- फिल्म india's most wanted ने पहले दिन कम कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 2.10 करोड़ का बिजनेस किया है।
फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 1500 से 2000 स्क्रीन्स पर लगी है।
india's most wanted एक आतंकवादी को बिना हथियार के पकड़ने की कहानी है। जिसे इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिसर प्रभात कुमार और उनके चार साथ नेपाल जाते हैं। अर्जुन कपूर फिल्म में प्रभात कुमार का रोल निभाते नजर आए हैं। इंडिया का ओसामा यानि युसुफ ने देशभर में कई धमाके किए होते हैं जिसकी वजह से कई लोगों की जान जा चुकी होती है।
फिल्म का ट्रेलर:
Also Read:
First look: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय की फिल्म 'बोले चूड़ियां' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज