नई दिल्ली: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने महज एक हफ्ते में लगभग 100 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि ये फिल्म एक हफ्ते के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई लेकिन उससे काफी करीब जरूर पहुंच गई है। फिल्म ने गुरुवार को 6 करोड़ 10 लाख का बिजनेस किया है, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 96 करोड़ 5 लाख रुपये हो गई है।
फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन फिल्म की जबरदस्त कमाई का सिलसिला जरूर जारी है। आज शुक्रवार है और कृति सेनन, आयुष्मान खुराना की फिल्म बरेली की बर्फी भी रिलीज हो गई है। इस फिल्म से टॉयलेट- एक प्रेम कथा की कमाई में थोड़ी बहुत गिरावट आना लाजमी है। फिर भी उम्मीद की जा सकती है कि आज ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
100 करोड़ के क्लब से बस इतनी दूर है टॉयलेट- एक प्रेम कथा
अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ कमाए।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई 17.10 करोड़ रुपए हो गई।
तीसरे दिन फिल्म ने 21.25 करोड़ रुपए कमाए।
चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई 12 करोड़ रुपए रही।
पांचवे दिन फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने 20 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया।
छठे दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
सातवें दिन यानि कि गुरुवार को फिल्म ने 6.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।