Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office Collection Day 2: वीकेंड के कारण 'प्रस्थानम', 'पल पल दिल के पास' और 'द जोया फैक्टर' की कमाई में हुआ इजाफा

Box Office Collection Day 2: वीकेंड के कारण 'प्रस्थानम', 'पल पल दिल के पास' और 'द जोया फैक्टर' की कमाई में हुआ इजाफा

कमाई के मामले में इन तीनों ही फिल्मों की शुरुआत काफी खराब रही।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 22, 2019 11:41 IST
The Zoya Factor, Prassthanam, Pal Pal Dil Ke Paas
The Zoya Factor, Prassthanam, Pal Pal Dil Ke Paas

Box Office Collection Day 2: इस शुक्रवार (20 सितंबर 2019) को 'द जोया फैक्टर', 'प्रस्थानम' और 'पल पल दिल के पास' रिलीज हुई। कमाई के मामले में इन तीनों ही फिल्मों की शुरुआत खराब रही। ओपनिंड डे के कलेक्शन की बात करें तो सोनम कपूर और दुलकर सलमान की 'द जोया फैक्टर' संजय दत्त की 'प्रस्थानम' से पिछड़ गई है, जबकि सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' ने दोनों फिल्मों से बेहतर कमाई की।

'द जोया फैक्टर' ने पहले दिन 65-70 लाख, 'पल पल दिल के पास' ने 1.1-1.2 करोड़ लाख और 'प्रस्थानम' ने पहले दिन 75-80 लाख रुपये कमाए। 

हालांकि, करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' की कमाई में दूसरे दिन इजाफा हुआ है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में फिल्म ने दो दिन में लगभग 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

वहीं, 'प्रस्थानम' की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 1 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में फिल्म ने दो दिन में कुल 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस मूवी में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मनीषा कोइराला समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

सोनम कपूर और दुलकर सलमान की 'द जोया फैक्टर' की बात करें तो इस फिल्म ने दूसरे दिन महज 80 लाख रुपये की कमाए हैं। फिल्म ने दो दिन में कुल 1.60 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि इसमें सोनम ने जोया सोलंकी नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी चार्म है।

  

Also Read:

War Song Jai Jai Shiv Shankar Out: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का डांस कर देगा आपका 'मूड भयंकर'

कपिल शर्मा के शो में पंकज त्रिपाठी हुए इमोशनल, सुनाया मनोज वाजपेयी की चप्पल चुराने का किस्सा

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement