बॉलीवुड में वीरु धर्मेंद्र देओल अभी भी सभी के फेवरेट हैं। उनकी फिल्में आज की पीढ़ी में सभी को पसंद हैं। अबी हाल ही में उनकी फिल्म यमला पगला दीवाना 3 रिलीज हुई थी। इस फिल्म में देओल फैमेली कॉमेडी के साथ पर्दे पर पे हुए थे। जिसके बाद अब एक्टर धर्मेंद्र के जीवन पर एक किताब और डॉक्यूमेंट्री बनने वाली है। इसके बारे में उनकी बड़े बेटे सनी देओल ने जानकारी दी।
अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उनके पिता दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र के जीवन पर आधारित एक किताब और एक डॉक्यूमेंट्री पर काम चल रहा है, जिसमें उनके बचपन से लेकर उनके सफल हीरो बनने के सफर के साथ उनके अब तक के जीवन की कहानी को समाहित किया जाएगा। सनी ने कहा, "पापा के जीवन पर आधारित एक किताब और एक वृत्तचित्र पर काम चल रहा है। उन्हें अपनी फिल्मों की छोटी से छोटी बात, अपने जीवन में जिन लोगों से वह मिले और फिल्म स्टार बनने के लिए मुंबई आने से पहले पंजाब में उन्होंने जो जीवन जीया वह सब याद है।"
उन्होंने कहा, "उनकी अब तक की जीवन यात्रा पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए एक टीम उनसे और उसने जुड़े लोगों से बातचीत कर रही है।"
टीम में लेखक, कैमरा क्रू और अन्य तकनीशियन शामिल हैं और उन्होंने पिछले आठ दशकों के धर्मेद्र के जीवन पर आधारित धर्मेंद्र पर काम शुरू कर दिया है। इसी के साथ एक टीम उनकी किताब पर भी काम कर रही है, जिसमें उनके जीवन से जुड़े किस्से, फिल्म के सेट से उनकी पुरानी तस्वीरें और उनकी उपलब्धियां शामिल होंगी।
यह किताब कब पब्लिश होगी और यह डॉक्यूमेंटरी कब रिलीज होगी इस बारे में अभी को जानकारी नहीं है। धर्मेंद्र जी के जीवन पर छपी बुक और डॉक्यूमेंट्री देखना शानदार होगा।
(इनपुट-आईएएनएस)
Also Read:
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो, मां और निक के साथ खूब किया डांस
दीपिका-रणवीर की रिसेप्शन पार्टी में कैटरीना की वजह से नहीं बल्कि इसलिए नहीं आए आलिया-रणबीर