Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर साड़ी नीलाम करेंगे बोनी कपूर, देखें तस्वीरें

श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर साड़ी नीलाम करेंगे बोनी कपूर, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड की चांदनी श्रदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन को याद करते हुए बोनी कपूर ने चेन्नई में पूजा का आयोजन किया था साथ ही इस दिन श्रीदेवी की साड़ी को नीलाम किया जाएगा

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 24, 2019 12:47 IST
sridevi
sridevi

नई दिल्ली: बॉलीवुड की चांदनी श्रदेवी की पहली डेथ एनिवर्सरी रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन को याद करते हुए बोनी कपूर ने चेन्नई में पूजा का आयोजन किया था साथ ही इस दिन श्रीदेवी की साड़ी को नीलाम किया जाएगा और इस नीलामी से आने वाले पैसे को गरीब बच्चे और जरूरतमंद की सहायता की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी के पति बोनी कपूर अपनी पत्नी के सम्मान में उनकी कोटा साड़ी की ऑनलाइन नीलामी करेंगे। जैसा कि आपको पता है पिछले साल 24 फरवरी के दिन श्रीदेवी की मौत बाथ टब में गिरने से हो गई थी। श्रीदेवी मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए अबु धाबी में थीं। इसी फंक्शन के दौरान दुर्घटनावश बाथटब में डूब जाने से उनकी मौत हो गई थी। 

24 फरवरी 2018 को दुबई में श्रीदेवी का निधन हो गया था। रविवार को श्रीदेवी के निधन को एक साल पूरा हो जाएगा। श्रीदेवी की अंतिम तस्वीर उनके भांजे मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला की शादी के फंक्शन्स की है। ये श्रीदेवी की आखिरी याद है। पिछले दिनों बोनी कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए चेन्नई में एक पूजा भी आयोजित की थी। बता दें कि श्रीदेवी लाडला, जुदाई, खुदा गवाह, चांदनी, मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।

श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क नहीं देख पाई थी। जाह्नवी ने कहा था, ''2018 ने मुझे अच्छा और बुरा दोनों समय दिखाया। यह अजीब है। हमारी फैमिली एकसाथ है। इसलिए ये मेरे लिए बड़ी बात है। लेकिन जो कुछ भी हुआ उससे हम अभी तक सदमे में हैं। अभी तक हम इसपर ढंग से आगे नहीं बढ़ पाए हैं।''

वे कहती हैं, ''मैं शुक्रगुजार हूं जितना भी प्यार मुझे मिला है। मुझे काम करने का मौका मिला। जो कि मेरे लिए बड़ी बात है। मुझे अपने माता-पिता को सम्मानित महसूस कराने का मौका मिला, जो कि सबसे ज्यादा अहम है।''

14 फरवरी को हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि मनाई गई थी। इस दौरान बोनी कपूर परिवार संग चेन्नई पहुंचे। उनकी चेन्नई विजिट की तस्वीरें सामने आई थीं। श्रीदेवी की पुण्यतिथि के मौके पर चेन्नई स्थित पैतृक घर में पूजा का आयोजन किया गया था। एक्ट्रेस की बरसी पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थाला अजित कुमार अपनी पत्नी के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अजित और श्रीदेवी ने साथ में काम किया था और वे अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे।

ये भी पढ़ें

Total Dhamaal Review: बड़ी स्टार कास्ट नहीं दिखा पाई कमाल, हंसाने में चूकी अजय देवगन की फिल्म

'लुका-छुप्पी' का नया गाना 'दुनिया' हुआ रिलीज, कृति और कार्तिक रोमांस करते आए नजर 

'Manikarnika' में कंगना रनौत ने इस तरह शूट किया युद्ध का सीन, ऐसे घोड़ा चलाते हुए Video हुआ वायरल

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद करने के लिए आगे आए संग्राम सिंह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement