प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपना 12 किलो वजन घटाया है और अब वह 'स्लिम और ट्रिम' हो गए हैं, जिसके चलते उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर बहुत ज्यादा खुश हैं। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें बोनी सूट-बूट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में जाह्नवी ने लिखा, "पापा ने अपना 12 किलो वजन घटा लिया है और अब वह स्लिम, ट्रिम और हेल्दी हो गए हैं। अन्तत: उन पर मुझे बहुत गर्व है।"
सूट पर एक रेड पॉकेट स्क्वायर के साथ आंखों में सनग्लासेज लगाए बोनी इस तस्वीर के लिए पोज करने के दौरान में काफी खुश और ठाठ-बाट में नजर आए। बोनी गुरुवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
काम की बात करें तो जाह्नवी 'कारगिल गर्ल', मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' और दिनेश विजान के फिल्म 'रूह-अफजा' में दिखेंगी।
Also Read:
सलमान खान ने पिता सलीम खान के साथ किया भारत का प्रमोशन, शेयर किया ये पोस्ट
सूर्या की NGK तमिलरॉकर्स पर लीक, क्या बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा असर?
अमिताभ बच्चन की सत्ते पे सत्ता के रीमेक में शाहरुख खान आ सकते हैं नजर, फराह खान करेंगी डायरेक्ट!