Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विवादों में फंसे कपिल शर्मा को मिली एक बड़ी राहत

विवादों में फंसे कपिल शर्मा को मिली एक बड़ी राहत

कपिल शर्मा इन दिनों सुनील ग्रोवर और अपने शो की स्टार कास्ट के साथ चल रहे विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों फ्लाइट में हुए झगड़ें के बाद उनके साथी कलाकार उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं, जिसके कारण वह काफी परेशान हैं। लेकिन...

India TV Entertainment Desk
Published on: March 23, 2017 20:08 IST
kapil sharma- India TV Hindi
kapil sharma

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों सुनील ग्रोवर और अपने शो की स्टार कास्ट के साथ चल रहे विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों फ्लाइट में हुए झगड़ें के बाद उनके साथी कलाकार उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं, जिसके कारण वह काफी परेशान हैं। लेकिन इस पूरे विवाद के बाद अब कपिल को बड़ी राहत मिल गई है। दरअसल बंबई उच्च न्यायालय ने कपिल शर्मा के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर पर आज रोक लगा दी। प्राथमिकी में कपिल पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने शहर के गोरेगांव इलाके में अपनी फ्लैट में अनधिकृत तरीके से निर्माण-कार्य कराया। न्यायालय ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को 5 हफ्ते के भीतर विवाद सुलझाने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति एन. एच. पाटिल और न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक की खंडपीठ कपिल और बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की ओर से दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। कपिल और इरफान ने अप्रैल और सितंबर 2016 में बीएमसी की ओर से उन्हें जारी किए गए नोटिस को चुनौती दी थी। नोटिस में उन्हें निर्देश दिए गए थे कि वे डीएलएच एनक्लेव में अपनी फ्लैटों में किए गए कथित अवैध निर्माण को तोड़ें।

बीएमसी ने गुरुवार को न्यायालय को बताया कि कानूनी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद उसने कपिल और इरफान को जारी नोटिस वापस लेने का फैसला किया है। बीएमसी के वकील एन. वालावलकर ने न्यायालय को बताया कि चूंकि नोटिस वापस ले लिए गए हैं, इसलिए इमारत के निर्माणकर्ता डीएलएच प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नोटिसों के खिलाफ दायर दीवानी मुकदमा और उच्च न्यायालय में दाखिल याचिकाएं अर्थहीन हो गई हैं ।

इसके बाद न्यायालय ने पिछले साल सितंबर में बीएमसी की ओर से कपिल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर रोक लगा दी। गोरेगांव में अवैध निर्माण मामले में यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement