Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्लिप डिस्क के बावजूद बोमन ईरानी शुरू करेंगे 'टोटल धमाल' की शूटिंग

स्लिप डिस्क के बावजूद बोमन ईरानी शुरू करेंगे 'टोटल धमाल' की शूटिंग

बोमन ईरानी पिछले कुछ वक्त से स्लिप डिस्क की परेशानी से जूझ रहे हैं। उनकी यह समस्या इस कदर बढ़ चुकी है कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। हालांकि वहीं दूसरी ओर इतनी मुश्किल के बावजूद वह अपने काम से ब्रेक नहीं लेना चाहते हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 30, 2018 09:47 am IST, Updated : Aug 30, 2018 09:47 am IST
Boman Irani - India TV Hindi
Boman Irani

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी पिछले कुछ वक्त से स्लिप डिस्क की परेशानी से जूझ रहे हैं। उनकी यह समस्या इस कदर बढ़ चुकी है कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। हालांकि वहीं दूसरी ओर इतनी मुश्किल के बावजूद वह अपने काम से ब्रेक नहीं लेना चाहते हैं। दरअसल उनका कहना है कि इससे आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिग में कोई समस्या नहीं होगी। बता दें कि फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी और निहारिका रायजादा जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।

'टोटल धमाल' गाने के बारे में बोमन का कहना है कि, "2-3 दिनों के बाद, मैं फिर से 'टोटल धमाल' की शूटिंग शुरू करूंगा जिसमें हम एक गीत की शूटिंग करेंगे। मुझे नहीं पता कि गाने में मुझे क्या करना होगा। देखते हैं क्या करना है, लेकिन मैं खुश हूं मैं सेट पर जाने की स्थिति में हूं। भले ही मैं 100 प्रतिशत फिट नहीं हूं, लेकिन तब भी हम शूटिंग शुरू कर सकते हैं।"

गौरतलब है कि 'टोटल धमाल' कॉमेडी फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसकी दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी। निर्देशक इंद्र कुमार की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' 7 दिसंबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement