10. अराधना: वर्ष 1969 में आई फिल्म 'अराधना' में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर मुख्य किरदारों में नजर आए। फिल्म में ये दोनों गुपचुप तरीके एक मंदिर में शादी कर लेते हैं, लेकिन इससे पहले ये दोनों अपनी शादी के बारे में समाज को बताते राजेश खन्ना की मौत हो जाती है। शर्मिला के पिता को उनके गर्भवती होने के बारे में पता चलते ही उनकी भी मृत्यु हो जाती। इसके बाद शर्मिला को अपने बच्चे को पालने के लिए कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म को देखकर एक तरफ आप औरत की सहन शक्ति की मिसाल देंगे वहीं दूसरी तरह फिल्म आपकी आंखे नम कर देगी।