Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस क्रिकेटर ने की बॉलीवुड के बैडमैन के साथ कॉमेडी, फिल्म होगी कांस में प्रदर्शित

इस क्रिकेटर ने की बॉलीवुड के बैडमैन के साथ कॉमेडी, फिल्म होगी कांस में प्रदर्शित

वुडी एलेन की फिल्म 'कैफे सोसायटी' के प्रदर्शन के साथ 11 मई से 69वां कान फिल्म महोत्सव शुरु कर दिया गया है। यह 22 मई तक चलने वाला है।

India TV Entertainment Desk
Published : May 11, 2016 19:14 IST
cannes
cannes

नई दिल्ली: वुडी एलेन की फिल्म 'कैफे सोसायटी' के प्रदर्शन के साथ 11 मई से 69वां कान फिल्म महोत्सव शुरु कर दिया गया है। यह 22 मई तक चलने वाला है। इसमें हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियां काफी वक्त पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं। 69वें कांस फिल्म समारोह के दौरान आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की एक अभिनेता के रूप में पहली फिल्म 'अनइंडियन' का  प्रदर्शन किया जाएगा। यह फिल्म बॉलीवुड की थीम पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है। अनुपम शर्मा की यह फिल्म दो संस्कृतियों को दिखाती ऑस्ट्रेलियन कॉमेडी है जिसमें समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी ने भी काम किया है। इस फिल्म में सुप्रिया पाठक और गुलशन ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इसे भी पढ़े:- ...तो इसलिए इस बार कान फिल्मोत्सव में शिरकत नहीं करेंगी कैटरीना कैफ

कांस फिल्म समारोह की बुधवार को शुरुआत हुई और यह 22 मई तक चलेगा। एक बयान में कहा गया कि यह फिल्म 19 मई और 21 मई को इस समारोह में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म का प्रदर्शन इस साल अक्टूबर में होने वाले सेंट ट्रोपेज फिल्म समारोह में भी किया जाएगा।

इस फिल्म को स्क्रीन ऑस्ट्रेलिया, स्क्रीन एनएसडबल्यू और ऑस्ट्रेलिया इंडिया फंड ने मिलकर बनाया है और येलो अफेयर्स ने इसके वितरण के अधिकार खरीदे हैं।

कांस में येलो अफेयर्स के मीरा पासिलियना और क्रिस होवार्ड ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया, "हम इस गर्मजोशी से भरे हास्य फिल्म की बिक्री से काफी खुश हैं। भारत से भी हमें इस फिल्म के लिए कई लोगों ने पूछताछ की है क्योंकि फिल्म में बॉलीवुड के कलाकार हैं और वहां ब्रेटली और क्रिकेट भी काफी मशहूर है। हम आशा करते हैं कि बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने आएंगे क्योंकि यह सांस्कृतिक अंतर और सहिष्णुता को लेकर सकारात्मक संदेश देती है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement