Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड सितारे बोले ब्लॉकबस्टर फिल्म है 'सुल्तान'

बॉलीवुड सितारे बोले ब्लॉकबस्टर फिल्म है 'सुल्तान'

करन जौहर, अनुपम खेर और सुभाष घई सहित कई बॉलीवुड सितारों ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म करार दिया।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 06, 2016 13:48 IST
Salman Khan
Image Source : PTI Salman Khan

मुंबई: करन जौहर, अनुपम खेर और सुभाष घई सहित कई बॉलीवुड सितारों ने सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म करार दिया। मायानगरी में मंगलवार को फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग में डेजी शाह, निखिल द्विवेदी, डेविड धवन, सिद्धार्थ रॉय कपूर और दिव्या कुमार सहित कई सितारे मौजूद रहे। यश राज स्टूडियो में आयोजित इस स्क्रीनिंग में सलमान की कथित प्रेमिका लूलिया वंतूर भी मौजूद थीं।

अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्मकार करन ने कहा, "मैने 'सुल्तान' देखी। यह अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है और इसमें कोई शक नहीं है। एक बेहतरीन अनुभव।"

खेर ने कहा, "सलमान हर क्षेत्र में बेहतरीन हैं। अभिनेता के बेहतरीन अभिनय की एक और प्रस्तुति। अनुष्का ने भी कमाल किया। ब्लॉकबस्टर।"

सुभाष घई ने कहा कि सुल्तान सलमान सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। खेल जगत से जुड़ी एक बेहतरीन फिल्म है। इसमें सलमान और अनुष्का ने काफी अच्छा अभिनय किया है।

हुमा कुरैशी ने भी कहा कि सलमान की फिल्म सफल होगी। इसके अलावा फिल्मकार कबीर खान ने भी 'सुल्तान' की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन फिल्म है। उन्होंने कहा कि सलमान ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है और अनुष्का का जवाब नहीं। अनुष्का की तारीफ करते हुए रितेश देशमुख ने कहा कि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी 'सुल्तान' के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम को भी सराहा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement