Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हाथरस गैंगरेप पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, अभिषेक बच्चन समेत इन सितारों ने किया ट्वीट

हाथरस गैंगरेप पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, अभिषेक बच्चन समेत इन सितारों ने किया ट्वीट

अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर और दीया मिर्जा समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर हाथरस गैंगरेप घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 29, 2020 20:55 IST
हाथरस गैंगरेप पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा
Image Source : INSTAGRAM- ABHISHEK, DIA हाथरस गैंगरेप पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कुछ दिन पहले गैंगरेप का शिकार हुई युवती की आज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना से पूरा देश सकते में हैं।  वहीं बॉलीवुड सितारे भी अपना गुस्सा और दुख जाहिर कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर और दीया मिर्जा समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है- यह जरूर बंद होना चाहिए। हाथरस... घृणा से परे।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा है- हाथरस केस का दिल दहला देने वाली घटना है, हम सभी को शर्म आनी चाहिए! आतंक। 

 सुशांत केस: सतीश मानशिंदे ने सुनवाई के दौरान लिया सारा-श्रद्धा का नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने लिखा है- हम हाथरस के पीड़ित को भूल गए। हमने उसे हर स्तर पर विफल कर दिया। यह हमारे सामूहिक विवेक पर है।

गौहर खान ने भी ट्वीट करके न्याय की मांग की है-

बता दें कि हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि लड़की की आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है। उन्होंने कहा, “इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद चारों आरोपियों के खिलाफ अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी जाएगी।” हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सुशांत मामले में नाम आने पर अरबाज खान ने दायर किया मानहानि का केस

पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिये उसे दिल्ली भेजा गया था। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार लड़की जीवन रक्षक प्रणाली पर थी। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने बताया कि था कि वारदात के दौरान लड़की का गला भी दबाया गया था जिससे उसकी जुबान बाहर आ गई थी और कट गई थी। लड़की की हालत काफी गंभीर थी इस कारण उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement