Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Latest Bollywood News June 26: '83' के सेट से रणवीर सिंह का वीडियो और सारा- कार्तिक हिमाचल की वादियों में कर रहे हैं मस्ती तक बड़ी खबरें

Latest Bollywood News June 26: '83' के सेट से रणवीर सिंह का वीडियो और सारा- कार्तिक हिमाचल की वादियों में कर रहे हैं मस्ती तक बड़ी खबरें

रणवीर सिंह ने फिल्म '83' की सेट से वीडियो किया शेयर और सारा- कार्तिक हिमाचल की वादियों में कर रहे हैं मस्ती तक बड़ी खबर

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 26, 2019 12:44 IST
ranveer singh
ranveer singh

रणवीर सिंह ने फिल्म '83' की सेट से क्रिकेट प्रैक्टिस करते हुए वीडियो किया शेयर और वही सारा- कार्तिक हिमाचल की वादियों में कर रहे हैं मस्ती तक यह है बॉलीवुड की बड़ी खबर

रणवीर सिंह ने फिल्म '83' के सेट से शानदार वीडियो किया शेयर, टीम के साथ क्रिकेट खेलते आएं नजर

रणवीर सिंह, डॉयरेक्टर कबीर सिंह की 'फिल्म 83' की शूटिंग इंग्लैंड में कर रहे हैं। रणवीर सिंह इस फिल्म को लेकर कितना एक्साइटेड का इस बात का अंदाजा आप उनके लेटेस्ट वीडियो से लगा सकते हैं।

सारा अली खान- कार्तिक आर्यन 'लव आजकल 2' की शूटिंग के साथ-साथ घूम रहे हैं हिमाचल, शेयर की तस्वीर
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' की शूटिंग हिमाचल में कर रहे हैं। हिमाचल में शूटिंग के दौरान दोनों स्टार की आए दिन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Sooryavanshi: कैटरीना- अक्षय सिर पर बाथ टॉवेल बांधे इस अंदाज में आए नजर, फोटो वायरल
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और कैटरीना कैफ के सिर पर बाथ टॉवेल बांधे हुए फोटो वायरल हो रही है।

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर फराह खान ने शेयर की थ्रोबैक पिक्चर, साथ में दिया मजेदार कैप्शन

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस मौके पर डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अर्जुन कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है। लेकिन उनकी बधाई में ट्विस्ट है। फराह ने अर्जुन कपूर के बेहद फनी पिक शेयर की है वो भी अपने संगीत समारोह के दिन की। इस तस्वीर में फराह खान अभिनेता ऋतिक रोशन से गले मिल रही हैं और अर्जुन कपूर मुंह खोलकर उन्हें देख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ फराह ने बेहद मजेदार कैप्शन दिया है। फराह लिखती हैं- जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक को अर्जुन कपूर। मेरे संगीत से लेकर अब तक का तुम्हारा जो सफर रहा है उसके लिए तुम पर गर्व है। जितना तुम सोचते हो उससे कहीं ज्यादा तुम्हें प्यार करती हूं। (वैसे वो (अर्जुन कपूर) संगीत में आमंत्रित था।)

शुक्रवार नहीं गुरुवार को ही रिलीज होगी 'स्पाइडर मैन- फार फ्रॉम द होम'

हॉलीवुड की मशहूर सुपरहीरो सीरीज 'स्पाइडर मैन' की अगली फिल्म 'स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम' भारत में 5 जुलाई को रिलीज होनी थी। लेकिन अब यह फिल्म एक दिन पहले 4 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने इस बात की पुष्टि की है। इस फिल्म में टॉम हॉलैंड, जेक जिलएनहॉल, ज़ेंडाया, जैकब बाटलोन, मारिसा टोमेई जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

'मेंटल है क्या' में बेहद खास किरदार में नजर आएंगी अमायरा दस्तूर

राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगी। फिल्म में अमायरा दस्तूर एक आधुनिक शहर की लड़की  के किरदार में हैं। फिल्म में सिल्वर स्क्रीन पर वे  राजकुमार राव की शहरी नवविवाहित पत्नी की भूमिका में होगी, यह एक हास्यप्रद थ्रिलर फिल्म है । 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement