Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भी दिखाई जाएंगी भारतीय फिल्में

अब पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भी दिखाई जाएंगी भारतीय फिल्में

पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज से बैन हटाया गया है। इसके बाद कई बॉलीवुड फिल्में पाक के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन अब एक और खबर आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि पाक के चैनलों पर भी भारतीय फिल्में दिखाई जाएंगी...

India TV Entertainment Desk
Updated on: February 14, 2017 19:16 IST
kaabil- India TV Hindi
kaabil

इस्लामाबाद: हाल ही में पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज से बैन हटाया गया है। इसके बाद कई बॉलीवुड फिल्में पाक के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन अब एक और खबर आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि पाक के चैनलों पर भी भारतीय फिल्में दिखाई जाएंगी। दरअसल पाकिस्तान के लाहौर उच्च न्यायालय ने देश के निजी चैनलों को पाकिस्तान इलैक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) के साथ समझौतों की शर्तों पर भारतीय फिल्मों को दिखाने की अनुमति दे दी है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने सोमवार को पेमरा के 2002 अध्यादेश को रेखांकित किया, जिसके तहत पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल पर भारतीय फिल्मों को दिखाने की अनुमति दी गई थी।

इसे भी पढ़े:-

न्यायमूर्ति सैयद मंसूर अली शाह ने यह आदेश लियो कम्युनिकेशन और अन्य चैनलों द्वारा टेलीविजन पर भारतीय सामग्री के प्रसारण पर प्रतिबंध को चुनौती देने के बाद दिया। याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि पेमरा अध्यादेश 2002 के तहत इस अनुमति पर फिल्मों के साथ ही भारतीय सामग्री जैसे नाटकों और अन्य कार्यक्रमों को भी दिखाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चैनलों को भारतीय ड्रामा/नाटक को दिखाने की अनुमति मिलनी चाहिए, क्यूंकि यह भी 'मनोरंजन' की श्रेणी में आते हैं।

वहीं, पेमरा ने इस तर्क से इनकार करते हुए कहा है कि उन्हें भारतीय ड्रामा और अन्य कायक्रमों को 'मनोरंजन' की श्रेणी में शामिल न किए जाने का स्पष्टीकरण देने के लिए समय चाहिए। उन्होंने कहा कि चैनलों को लाइसेंस की शर्तो के आधार पर भारतीय फिल्मों को दिखाने की अनुमति है। इस मामले पर अदालत 2 मार्च को सुनवाई करेगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement