नई दिल्ली: बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक में बनी हॉरर फिल्मों में सामरी के रूप में भूतकर डराने वाले अनिरुद्ध अग्रवाल तो सभी को याद होंगे। हालांकि आज की जनरेशन शायद ही उन्हें जानती होगी, क्योंकि उन्हें लंबे समय से किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है। लेकिन बीते जमाने की फिल्मों में उनका एक अलग ही खौफ दर्शकों के बीच देखने को मिलता था। 'पुराना मंदिर' और 'बंद दरवाजा' जैसा फिल्मों में लंबे दांत और लाल आंखों वाले अपने खुंखार लुक में अनिरुद्ध ने हमेशा ही दर्शकों को खूब डराया है। साथ ही उनकी साढ़े 6 फीट का लंबी-चौड़ी कद काठी उन्हें सबसे अलग बनाती थी।
लेकिन वक्त के साथ जैसे जैसे उम्र बढ़ती गई अनिरुद्ध की यही लंबाई ही उनके लिए परेशानी का कारण बनने लगी। इसके कारण उन्हें अक्सर कमर में दर्द की शिकायत रहती थी, कई बार तो यह दर्द इस कदर बढ़ जाता था कि फिल्मों में वह अपनी भूमिका भी नहीं निभा पाते थे। इसी के चलते काफी बार उनके किरदार किसी और को दिए जाने लगे, वहीं अनिरुद्ध ने भी खुद को धीरे-धीरे अभिनय जगत से दूर कर लिया है।
गौरतलब है कि उन्होंने रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग की थी। लेकिन उनका रुझान अभिनय की ओर बढ़ने लगा। इसके बाद वह मुंबई आ गए। कहा जाता है कि जब वह काम तलाश कर रहे थे उस समय उनकी जेब 100 रुपए हुआ करते थे। बता दें कि भूत के किरदारों के अलावा अनिरुद्ध को खलनायक की भूमिका में भी देखा जा चुका है। फिलहाल अब वह अपना बिजनेस संभाल रहे हैं, और अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं।