![Bollywood Drugs Probe Sushant Singh Rajput Death](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए तीन एजेंसियां जुटी हुई हैं। एक तरफ सीबीआई को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेंसिक विभाग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है तो दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इस बात को सिरे से खारिज किया है कि ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान सहित अन्य किसी को भी क्लीन चिट दी गई है। ड्रग्स केस में बॉलीवुड के तीन बड़े एक्टर्स से भी जल्द पूछताछ हो सकती है। वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए जुटी हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर #Revolution4SSR की मुहिम छेड़ी है, जिसके तहत सुशांत के फैंस इंसाफ की मांग कर रहे हैं।