Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड ड्रग्स मामला: जानिए NCB दीपिका पादुकोण से कौन-कौन से सवाल पूछ रही है

बॉलीवुड ड्रग्स मामला: जानिए NCB दीपिका पादुकोण से कौन-कौन से सवाल पूछ रही है

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण से एनसीबी के गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है।

Written by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published : September 26, 2020 14:59 IST
deepika padukone
Image Source : INSTAGRAM/DEEPIKAPADUKONE दीपिका पादुकोण

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसस को पूछताछ के लिए बुलाया है। आज एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। अब तीनों से पूछताछ जारी है। दीपिका पादुकोण का ड्रग्स केस में नाम जया साहा के फोन में मिली चैट से सामने आया है। चैट में दीपिका से अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स की मांग की थी।

दीपिका पादुकोण से सुबह 10 बजे से पूछताछ जारी है। दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है।  आइए आपको बताते हैं एनसीबी की टीम दीपिका से कौन-कौन से सवाल पूछ रही है।

1. क्या आपने कभी ड्रग्स खरीदा है?

2. आपने कब, कहां, किससे ड्रग्स खरीदा?

3. जो ड्रग्स चैट सामने आई, उसमें आप हैं?

4. करिश्मा प्रकाश आपके साथ कैसे जुड़ी?

5. करिश्मा से ड्रग्स मंगाने को कहा था?

6. कितनी बार करिश्मा से ड्रग्स के लिए कहा?

7. ड्रग्स के लिए पैसे दिए, अगर हां तो कैसे दिए?

8. कोको रेस्टोरेंट पार्टी में कौन लोग शामिल हुए?

9. कोको की पार्टी में ड्रग्स किस-किस ने लिए?

10. कोको पार्टी से पहले प्री ड्रिंक्स पार्टी में क्या होना था ?

11. चैट में कोको के अलावा बुधवार को दीपिका के यहां एक पार्टी प्लान हो रही थी जिसमे यंगटर्स की बात हो रही थी कि यहां ड्रग्स लिए थे?

12. किसी पैडलर को जानती है,अमित कौन है जिसका जिक्र करिश्मा कर रही है?

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement