Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड ड्रग्स मामला: रकुलप्रीत सिंह से NCB ने की पूछताछ, शनिवार को दीपिका-सारा और श्रद्धा होंगी पेश

बॉलीवुड ड्रग्स मामला: रकुलप्रीत सिंह से NCB ने की पूछताछ, शनिवार को दीपिका-सारा और श्रद्धा होंगी पेश

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से आज की पूछताछ पूरी हो चुकी है, एक्ट्रेस एनसीबी गेस्ट हाउस से निकल चुकी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 26, 2020 6:23 IST
बॉलीवुड ड्रग्स मामला
Image Source : INSTAGRAM- RAKUL, DEEPIKA बॉलीवुड ड्रग्स मामला

एनसीबी बॉलीवुड ड्रग्स केस में जांच के दायरे को आगे बढ़ा रहा है, कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स को पूछताछ के लिए समन भेजा जा चुका है। रकुल प्रीत सिंह आज एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंची उनसे पूछताछ पूरी हो गई है और अब वो वहां से निकल चुकी हैं। एनसीबी से पूछताछ में दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने बड़ा खुलासा किया है, करिश्मा के मुताबिक ड्रग्स के ग्रुप की एडमिन थीं दीपिका पादुकोण। करिश्मा प्रकाश को एनसीबी ने कल फिर बुलाया है। कल दीपिका के सामने भी करिश्मा को बिठाकर पूछताछ की जा सकती है।

Latest Bollywood News

Bollywood Drugs Case Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:56 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शनिवार को दीपिका, सारा और श्रद्धा से होगी पूछताछ

    बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शनिवार को एनसीबी के 3 अधिकारी पूछताछ करेंगे। SIT हेड केपीएस मल्होत्रा भी पूछताछ में शामिल होंगे। दीपिका से ड्रग्स चैट पर सवाल पूछे जाएंगे। कल श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ होगी। उनसे दिल्ली SIT, मुंबई जोनल हेड दोनों पूछताछ करेंगे। 

  • 6:55 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    करिश्मा को कल फिर से एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है

    करिश्मा प्रकाश को एनसीबी ने कल फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। कल दीपिका के सामने बिठाकर भी करिश्मा से पूछताछ की जा सकती है।

  • 6:33 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका, जया और करिश्मा की ग्रुप चैट आई सामने

    28 अक्टूबर, 2017

    दीपिका- क्या तुम दोनों प्री-ड्रिंक्स में आ रही हो?

    जया- अरे जबरदस्त, हम तो रात 11 बजे कोको आने वाले थे, ड्रिंक्स पर ऑफिस के लोगों से मिलना था, क्या सोशल लाइफ है हमारी, ऑफिस की पार्टी खत्म करके आती हूं।

    दीपिका- ये.. कूल मैं खुश हूं कि तुम भी आ रही हो।

    दीपिका- तुम्हारे पास माल है

    करिश्मा- माल है लेकिन घर पर है मैं बांद्रा में हूं, अगर तुम्हें माल चाहिए तो मैं अमित को बोल दूंगी।

    दीपिका- हां प्लीज

    करिश्मा- अमित के पास है वो ला रहा है

    दीपिका- हैश है ना? वीड नहीं चाहिए

    करिश्मा- हां हैश है, तुम कोको कितने बजे आओगी?

    दीपिका- रात साढ़े 11 बजे से 12 बजे तक, शाल कितने बजे तक वहां रहेगा?

    दीपिका- मैं अपने घर पर कुछ प्लान कर रही हूं। बुधवार रात?

    जया- ओह नाइस, बुधवार को मेरी एक डिनर पार्टी है, लेकिन मैं उसे टाल सकती हूं। मैं इस नए हेयरकट में नई लग रही हूं। पिछले एक महीने में मैंने दो बार सुबह 3 बजे तक पार्टी की है।

    दीपिका- मुझे सोचने दो कितने लोग आ सकते हैं? लेकिन सिर्फ बुधवार को ही करेंगे।

    दीपिका- सिर्फ यंगस्टर

  • 6:16 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश गेस्ट हाउस से निकल चुकी हैं, एनसीबी ने करिश्मा से 7 घंटे की पूछताछ की।

    रिपोर्ट- राजेश कुमार

  • 5:12 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रकुल प्रीत ने ड्रग्स का सेवन करने वाली बात से किया इनकार

    रकुल प्रीत ने एनसीबी के सामने इस बात को माना किर रिया ने उनसे उनके घर में रखा ड्रग्स मंगाया था, लेकिन रकुल ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है। हालांकि एनसीबी के पास ऐसे सबूत हैं जिससे उन्हें पता है कि रकुल ने ड्रग्स का सेवन भी किया है।

  • 4:35 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका पादुकोण जिस ड्रग ग्रुप की एडमिन थीं, उस ग्रुप में सिर्फ 3 लोग थे, दीपिका, करिश्मा और जया साहा। इनमें से करिश्मा और जया से एनसीबी ने पूछताछ कर ली है अब दीपिका से कल एनसीबी पूछताछ करेगा।

  • 4:35 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका पादुकोण जिस ड्रग ग्रुप की एडमिन थीं, उस ग्रुप में सिर्फ 3 लोग थे, दीपिका, करिश्मा और जया साहा। इनमें से करिश्मा और जया से एनसीबी ने पूछताछ कर ली है अब दीपिका से कल एनसीबी पूछताछ करेगा।

  • 4:35 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका पादुकोण जिस ड्रग ग्रुप की एडमिन थीं, उस ग्रुप में सिर्फ 3 लोग थे, दीपिका, करिश्मा और जया साहा। इनमें से करिश्मा और जया से एनसीबी ने पूछताछ कर ली है अब दीपिका से कल एनसीबी पूछताछ करेगा।

  • 4:35 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका पादुकोण जिस ड्रग ग्रुप की एडमिन थीं, उस ग्रुप में सिर्फ 3 लोग थे, दीपिका, करिश्मा और जया साहा। इनमें से करिश्मा और जया से एनसीबी ने पूछताछ कर ली है अब दीपिका से कल एनसीबी पूछताछ करेगा।

  • 3:02 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका पादुकोण ड्रग्स केस की एडमिन थीं

    दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने एनसीबी से पूछताछ में इस बात को माना कि ड्रग्स चैट जिस ग्रुप में होती थी उसकी एडमिन दीपिका पादुकोण थीं।

     

     

  • 2:50 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रकुल प्रीत सिंह एसीबी गेस्ट हाउस से निकलीं

    रकुल प्रीत ने माना कि उनकी रिया चक्रवर्ती के साथ ड्रग्स चैट हुई थी। करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद रकुल एनसीबी गेस्ट हाउस से निकल गईं।

  • 2:17 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    धर्मा प्रोडक्शन की मुश्किल बढ़ सकती है, जांच का दायरा एक शख्स से बढ़कर ज्यादा लोगों तक पहुंच गया है, प्रोडक्शन से जुड़े कुछ और लोग भी रडार पर हैं, आखिर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में फिल्म बनाने वाले उन लोगों का ड्र्ग्स सिंडिकेट कैसा है? और किस तरह से ऑपरेट करता है, उसकी जांच की जा रही है, कौन कौन उसकी जद में शामिल है? किसके लिए कितनी बार कैसे और कहा से किसके जरिये ड्रग्स मंगाए गए? क्या करण जौहर के यहां हुई पार्टी जिसमें फिल्मी सितारे नजर आ रहे थे। उन लोगों को भी प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों द्वारा ही ड्रग्स मुहैया कराया गया, किस पैडलर के  संपर्क में थे। क्षितिज के घर से पहले ही आज तलाशी में ड्रग्स मिला है ऐसे में क्षितिज के बहाने अब अनुभव चोपड़ा तक जांच की आंच पहुची है तो क्या आगे करन की भी मुश्किल बढ़ने वाली है।

    रिपोर्ट- राजीव सिंह

  • 1:34 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    मुम्बई NCB सूत्रों के मुताबिक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक और असिस्टेंट डायरेक्टर से पूछताछ हो रही है ,जानकारी के मुताबिक अनुभव चोपड़ा धर्मा प्रोडक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर से भी पूछताछ हो रही है NCB दफ्तर में। अनुभव क्षितिज  के करीबी है।

  • 1:33 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    NCB दफ्तर पहुंचे धर्मा प्रोडक्शन के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर क्षितिज राव प्रसाद

  • 1:11 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    ड्रग्स मामले में हीरोइनों के बाद क्या अब बॉलीवुड के एक्टर्स की बारी?

    करण जोहर पार्टी वीडियो की जांच में अहम अपडेट सामने आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को समन जारी किया है, जिनसे आज एनसीबी के मुंबई दफ्तर में पूछताछ होगी। सूत्रों की माने तो एनसीबी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके मुताबिक क्षितिज प्रसाद कुछ ड्रग पेडलर्स के साथ कांटेक्ट में थे। ऐसे में सवाल यह है कि क्या एनसीबी की टीम क्षितिज प्रसाद के जरिए करण जौहर की पार्टी के सच को सामने लाएगी ?

     बताया जाता है कि क्षितिज करण जोहर के बेहद करीब है। करण जौहर के घर साल 2019 में एक पार्टी हुई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर शिकायत मिलने के बाद मुंबई एनसीबी की टीम वीडियो को लेकर ड्रग्स मामले की जांच में जुटी है। इस वीडियो में करण जोहर के अलावा दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा,
     रणबीर कपूर, वरुण धवन, शाहिद कपूर और विकी कौशल समेत कई कलाकार मौजूद थे। एनसीबी आज क्षितिज से पूछताछ में ये भी जानना चाहती है कि आखिर करण की इस पार्टी में क्या ड्रग्स भी पहुंची? अगर हां, तो किसने पहुंचाई ? सूत्रों के मुताबिक इन शुरुवाती कड़ियों को जोड़ते हुए एनसीबी जल्द ही अभिनेताओं तक भी पहुंच सकती है।

    रिपोर्ट- अतुल सिंह

  • 1:09 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    करण जौहर फिलहाल गोवा में हैं,  क्षितिज राव प्रसाद करण के बेहद करीबी और धर्मा प्रोडक्शन के अलावा करण के निजी कार्यो को भी क्षितिज करते हैं। जानकारी ये मिली है क्षितिज प्रसाद, धर्मा प्रोडक्शन के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर हैं और ये बात भी साफ हुई है कि क्षितिज ने ड्रग कई बार मंगवाए हैं। पूरे रास्ते वर्सोवा से कोलाबा तक क्षितिज ने अपने मुंह पर काला कपड़ा लगा रखा था। पहले दोनों हाथ से अपने मुंह को ढका था बाद में मुंह पर काला कपड़ा लगा लिया था। एनसीबी के समक्ष क्षितिज के साथ एक महिला भी आई हैं, वर्सोवा से जानकारी ये भी मिली है कि क्षितिज से पहले उनके घर पर 1 घंटे पूछताछ की गई और जब जवाब समाधानकारक नही मिला तो क्षितिज को एनसीबी दफ्तर लाया गया है। पूछताछ ये की जा रही है कि वो ड्रग किसके लिए मांगते थे? ड्रग पेडलर्स कौन है?

  • 1:06 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    खबरें आ रही थीं कि एनसीबी से रणवीर ने दीपिका के साथ रहने की रिक्वेस्ट की है, लेकिन एनसीबी से जुड़े सूभों ने बताया कि ऐसी कोई भी रिक्वेस्ट उन्हें नहीं मिली है। उन्हें सिर्फ एक ई-मेल मिला है जिसे समन किया गया था उसकी तरफ से कि वो जांच में शामिल होगा।

  • 11:25 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सुशांत की बहन का रिएक्शन भी आया सामने-हम लंबे समय से धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने विकास सिंह का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा है -हम लंबे समय से धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं, सच कब सामने आयेगा।

  • 11:04 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एम्स के फॉरेंसिक हेड का जवाब

    सुशांत के गले पर जख्म के निशान और मौका-ए-वारदात को देखकर ये नतीजा नहीं निकाला जा सकता है कि सुशांत ने सुसाउड किया था या मर्डर हुआ था। फॉरेसिंक टीम का कहना है कि सुशांत के गले के अंदर का सैंपल जरूरी है किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लिए।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह का दावा- एक्टर का मर्डर हुआ है

    सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने दावा किया है कि 200 फीसदी सुशांत का मर्डर हुआ है। विकास सिंह का कहना है कि उन्होंने एम्स के डॉक्टर से बात की और उन्होंने इस बात की पुष्टि की है, विकास सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि समझ नहीं आ रहा है कि सीबीआई से खुदकुशी के लिए उकसाने का केस की जगह मर्डर केस की जांच क्यों नहीं कर रही है?

  • 10:54 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं।

  • 10:51 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रकुल प्रीत सिंह से शुरू हुई पूछताछ

  • 10:33 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रकुल प्रीत सिंह एनसीबी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं, थोड़ी देर में शुरू होगी पूछताछ

  • 10:29 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कुछ ही देर में एनसीबी के सामने पेश होंगी रकुल प्रीत सिंह।

  • 9:57 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    NCB आज दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा से करेगी पूछताछ

    एनसीबी आज दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक एनसीबी करिश्मा से ये सवाल करने वाली हैं:

    1- आपका पूरा नाम क्या है?

    2-क्वान से पहले किस कंपनी में आप काम कर चुकी है?
    3-क्वान को आपने कब जॉइन किया
    4-क्वान में किसने आपको दीपिका पादुकोण का PR देखने के लिए कहा?
    5-दीपिका से आप पहली बार कब मिली?

    6-क्या दीपिका ने आपसे ड्रग्स की डिमांड की थी? अगर हां तो कितनी बार और कौन कौन सी ड्रग्स की मांग की थी?
    7-ये ड्रग्स आप किसके जरिए मंगवाती थी?

    8-क्या आप अनुज केसवानी को जानती है?
    9-क्या आपको पता है कि अनुज एक ड्रग्स पैडलर है?
    10-अनुज ने अपनी पूछताछ में आपके नाम का खुलासा किया है?

    11-आपकी और अनुज की बातचीत के भी सुबूत हमें मिले हैं।
    12-क्या ड्रग्स मंगवाने के लिए आप अनुज से कहती थी?

    13-दीपिका और आपकी एक चैट सामने आई है क्या ये चैट आपकी है?

    14-दीपिका ने कब कब आपसे ड्रग्स की मांग की?

    15-क्या दीपिका रेगुलर ड्रग की डिमांड करती थी?

    16-चैट में कोको रेस्टोरेंट के बारे में लिखा है उस दिन वहाँ क्या हुआ था? उस दिन के बारे में विस्तार से बताए?

    (रिपोर्ट-अभय पराशर)

  • 9:48 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से शनिवार को होने वाली पूछताछ के समय खुद के  दीपिका कर साथ रहने की एनसीबी से इजाजत मांगी है। हालांकि अभी तक NCB की तरफ से कोई जवाब नही दिया गया है  सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा है कि  कभी कभी वो चिंता और तनाव से पैनिक हो जाती है ऐसे में उन्हें साथ रहने की इजाजत मिल जाये तो बेहतर है। रणवीर ने कहा कि वो कानून का पालन करने वाले नागरिक है। पूछताछ के समय अगर वो साथ नही रह सकते तो कम से कम NCB इमारत के अन्दर ही उन्हें रुकने दिया जाए।

    (इनपुट-राजीव सिंह)

  • 9:44 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    एनसीबी आज धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद से पूछताछ करेगी। क्षितिज मुंबई पहुंच गए हैं। एनसीबी की टीम उनके घर पहुंची है।

  • 9:43 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रकुल प्रीत सिंह एनसीबी दफ्तर के लिए घर से निकलीं।

    (रिपोर्ट- नम्रता दुबे)

  • 9:40 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    NCB ने टीवी कपल सनम जौहर और अबिगेल पांडे के घर की छापेमारी

    गुरुवार को टीवी कपल सनम जौहर और अबिगेल पांडे से पूछताछ के बाद आज एनसीबी ने दोनों के घर रेड मारी है। पहले भी दोनों के घर से चरस बरामद हुई थी।

  • 9:28 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भाई को किया याद

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने संगीत की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- भाई और मैं मेरे संगीत पर डांस करते हुए।

  • 7:22 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से शनिवार को होगी पूछताछ

    एनसीबी की जांच में शनिवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। आज रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की जाएगी।

    शनिवार को एनसीबी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ करेगी।

  • 7:20 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    NCB आज रकुल प्रीत सिंह से करेगी पूछताछ

    एनसीबी ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को एनसीबी दफ्तर बुलाया है। उन्हें सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है। रकुल गुरुवार रात ही हैदराबाद से मुंबई आई हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement