Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड ड्रग्स मामला: जानिए जया साहा ने NCB की पूछताछ में क्या बताया

बॉलीवुड ड्रग्स मामला: जानिए जया साहा ने NCB की पूछताछ में क्या बताया

सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कबूला है कि उन्होंने श्रद्धा कपूर, सुशांत, रिया और प्रोड्यूसर मधु मांटेना वर्मा के लिए सीबीडी ऑयल मंगवाया था।

Written by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published on: September 23, 2020 11:11 IST
jaya saha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/GAPSHAP जया साहा

सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी ड्रग्स मामले की जांच में लगी हुई है। एनसीबी रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक समेकत कई लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी हैं। सोमवार और मंगलवार को एनसीबी ने सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ की। इस दौरान ड्रग्स मामले में कई बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसज के नाम सामने आए हैं। जया साहा ने सुशांत और दिशा सालियान के साथ अपने पेशेवर संबंधों का भी वर्णन किया है। जया साहा के बयान से क्वान और सुशांत के बारे में कुछ नई बातें सामने आई हैं। जया साहा ने क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में अपने काम के बारे में जानकारी दी। साथ ही जया साहा ने श्रद्धा कपूर को सीबीडी ऑयल देने की बात स्वीकार की है।

एनसीबी ने जब जया को उसकी चैट दिखा कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए उन्होंने CBD ऑयल का इंतज़ाम किया था। सीबीडी ऑयल जया ने श्रद्धा के लिए ऑनलाइन मंगवाया था। 

नम्रता शिरोड़कर की चैट के सवाल पर जया ने बताया कि चैट तो उसी की है लेकिन उसे इस चैट के बारे में कुछ याद नहीं है। 

इसके अलावा सुशांत के लिए, रिया के लिए, फ़िल्म मेकर मधु मांटेना वर्मा और खुद के लिए भी सीबीडी ऑयल मंगवाया था। 

अभी तक ड्रग्स के लिए किसी भी पैडलर से संपर्क होने की बात जया ने मना की है। 

CBD आयल जो ड्रग है वो भारत मे बैन है।

जया साहा ने क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में अपने काम के बारे में जानकारी देते हुए कहा- सुशांत सिंह राजपूत को क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने भी मैनेज किया था। जया साहा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के साझेदारों में से एक हैं। क्वान में करीब दस पार्टनर हैं। जया के पास फर्म में 2 प्रतिशत शेयर है।

जया साहा ने 2016 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करना शुरू किया, और उन्हें छह फिल्मों के लिए साइन किया। फ़िल्में थीं ड्राइव, सोनचिरिया, केदारनाथ, छिछोरे।

'ड्राइव' के लिए सुशांत सिंह राजपूत को 2.25 करोड़ रुपये का भुगतान मिला। 'सोनचिड़िया और केदारनाथ के लिए, उन्हें क्रमशः 5 करोड़ और 6 करोड़ रुपये मिले। सुशांत सिंह राजपूत को छिछोरे के लिए 5 करोड़ और दिल बेचारा को 3.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

फिल्मों के अलावा, जया साहा को 2016 और 2019 के बीच सुशांत सिंह राजपूत एंडोर्समेंट और 21 ब्रांड्स के इवेंट भी मिले।

जया साहा ने अपने बयान में खुलासा किया कि उन्होंने आखिरी बार 5 जून को सुशांत सिंह राजपूत से बात की थी, जो कि मंगल मंगल की एक फिल्म के बारे में थी। उसने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को स्क्रिप्ट पसंद आई लेकिन 6 करोड़ रुपये की साइनिंग राशि से सहमत नहीं थे। अभिनेता ने 12 करोड़ रुपये की मांग की थी।

जया साहा ने यह भी कहा कि जब वह मार्च 2020 में सुशांत सिंह राजपूत से मिलीं, तब वो ठीक नहीं थे। उन्होंने कहा कि जब वह उससे मिलती थी, तो वह अक्सर चलना शुरू कर देता था और बेडरूम के अंदर चला जाता था और फिर वापस आ जाता था। अभिनेता इसे कई बार दोहरा रहे थे। जया साहा ने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें दिसंबर में अपने अवसाद के बारे में सूचित किया था।

जया साहा ने दिशा सालियान के साथ भी काम किया है, जिन्होंने बंटी सजदेह की कंपनी के माध्यम से मार्च और मई 2020 के बीच सुशांत सिंह राजपूत के लिए काम किया था।

जया साहा ने 2018 और 2019 के बीच एक साल तक क्वान टैलेंट मैनेजमेंट में दिशा सालियान के साथ काम किया। जया साहा ने भी अपने बयान में कहा है कि काशा में काम करने के दौरान दिशा सालियान सुशांत से नहीं मिली थीं। जया साहा ने आगे कहा कि वह खुद सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्मों और विज्ञापन जैसी परियोजनाओं से जुड़ी थीं।

(इनपुट- जेपी सिंह)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement