नई दिल्ली: कल हमने आपसे पूछा था कि ‘’क्या खत्म हो गया है सलमान खान का स्टारडम, ‘ट्यूबलाइट’ को क्यों नहीं मिल रहे हैं दर्शक?’’
लोगों ने बड़ी संख्या में खुलकर अपनी राय रखी, सबसे ज्यादा लोगों का मानना है कि फिल्म रिलीज होने से पहले सलमान द्वारा भारत-पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थे। लोग सलमान के बयान से खुश नहीं हैं, लोगों के अंदर सलमान को लेकर खूब गुस्सा भरा है और लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
आपको याद दिला दें, सलमान ने ट्यूलाइट के प्रचार के दौरान कहा था ‘जंग से सभी का नुकसान होता है, जो जंग का आदेश देता है उसे बंदूक थमाकर जंग के मैदान पर भेज देना चाहिए, उसके बाद वो थर-थर कांपने लगेगा।’ भले ही सलमान का मकसद कुछ और रहा हो लेकिन इस लहजे में सलमान का बात करना लोगों को बुरा लग गया। सलमान ने जिस लहजे में बात की थी उससे तो यही लग रहा था कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले का जवाब न दे हम और चुपचाप बैठे रहे, क्योंकि जिन्होंने जंग का आदेश दिया वो गलत थे। यहां पढ़िए, पूरी खबर
बस इसी बात पर लोग भड़के हुए हैं, और सलमान की फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि सलमान कपिल शर्मा का बायकॉट करके सुनील ग्रोवर के शो में गए थे। इसलिए जनता ने सलमान की फिल्म को बायकॉट कर दिया।
आगे भी पढ़ें