Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‪कोरोना काल में वरुण धवन ने की मदद, डांसर्स ने उनके हिट गानों पर परफॉर्मेंस देकर जताया आभार

‪कोरोना काल में वरुण धवन ने की मदद, डांसर्स ने उनके हिट गानों पर परफॉर्मेंस देकर जताया आभार

इन सभी बॉलीवुड डांसर्स ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें सभी ने वरुण धवन को धन्यवाद कहने के लिए उनकी फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दी है। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 20, 2020 13:30 IST
varun dhawan
Image Source : INSTAGRAM: @VARUNDVN डांसर्स ने वरुण के हिट गानों पर परफॉर्मेंस देकर जताया आभार 

पिछले कुछ महीनों से पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस मुश्किल समय में लोगों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ा। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स मदद के लिए आगे आए। इनमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने कोविड 19 महामारी के दौरान करीब 200 डांसर्स की मदद की। अब सभी ने एक परफॉर्मेंस के जरिए उनका आभार व्यक्त किया है। 

इन सभी बॉलीवुड डांसर्स ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें सभी ने वरुण धवन को धन्यवाद कहने के लिए उनकी फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दी है। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

वरुण धवन ने अपने डॉग एंजल के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर

इस समय वरुण घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने डॉगी के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "एंजल ने मेरे साथ यूएफसी देखने के लिए जागने से इनकार कर दिया।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण को आखिरी बार फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में देखा गया था। अभिनेता अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement