4. ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन: बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या की इमेज बॉलीवुड में काफी अच्छी और साफ सुथरी है। लेकिन 2006 में आई फिल्म 'धूम 2' में ऋतिक रोशन के साथ एक किसिंग सीन को फिल्माए जाने के कारण वह काफी चर्चा में आ गई थीं। उस समय ऐश और अभिषेक बच्चन की शादी भी लोगों के बीच चर्चा का कारण बनी हुई थी और ऐसे में ऐश का ऋतिक के साथ किसिंग सीन फिल्माया जाना तो विवादों में आना ही था। हालांकि फिल्म में बिपाशा बसु बिकनी में नजर आई थीं लेकिन उनसे ज्यादा ऐश और ऋतिक का किस विवादों में था।