नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में किस करना आज कल आम सी बात हो गई है। लगभग हर फिल्म में सितारे एक दूसरे को किस करते हुए देखे जाते हैं। लेकिन कई बार इन सितारों के ये किसिंग मूमेंट्स कॉन्ट्रोवर्सी का किस्सा भी बन जाते हैं। यही नहीं कई बार इनके ये किसिंग मूमेंट्स इतनी बड़ी फसाद की जड़ बन चुके हैं कि इन सितारों को कानूनी मामलों में भी फंसते हुए देखा गया है। वैसे बॉलीवुड में किसी भी बात को लेकर बहुत जल्दी बवाल खड़ा हो जाता है।
आज हम उन KISSES की बात कर रहे हैं जिसने बॉलीवुड सितारों की जिंदगी में हलचल मचा दी थी।
1. अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है और वह हर किरदार में फिट भी बैठते हैं। लेकिन फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ बच्चन का अपनी आधी उम्र की लड़की रानी मुखर्जी को किस करना लोगों के लिए हैरानी वाली बात थी। इस किस को लेकर काफी बवाल हुआ था। हालांकि फिल्म पर्दे पर काफी अच्छी साबित हुई थी। लेकिन इस किस के कारण इन दोनों सितारों को लोगों की कड़ी निंदा झेलनी पड़ी थी। इसके बाद अमिताभ ने अपनी फिल्म 'नि:शब्द' में भी इसी सीन को दोहराया था। फिल्म में वह अपनी बेटी की दोस्त से प्यार कर बैठते है और एक सीन में उसे किस कर देते हैं। फिल्म में अमिताभ की बेटी का किरदार जिया खान ने निभाया था। इस सीन को लेकर भी बहुत बड़ा बवाल खड़ा हो गया था।
अगली स्लाइड में देखिए बाकी कॉन्ट्रोवर्सीस के बारे में-