Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहली बार मां बनने पर बॉलीवुड हस्तियों ने इस तरह सुनिधि चौहान को दी बधाई

पहली बार मां बनने पर बॉलीवुड हस्तियों ने इस तरह सुनिधि चौहान को दी बधाई

सुनिधि चौहान ने अपनी जादुई आवाज दीवाना देशभर के लोगों को बनाया है। अब सुनिधि के घर नए साल के मौके पर किलकारियां उठी हैं, जिसके लिए उन्हें फैंस से खूब बधाईयां मिल रही हैं। वहीं विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और हर्षदीप कौर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 02, 2018 21:55 IST
sunidhi chauhan
sunidhi chauhan

मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी जादुई आवाज दीवाना देशभर के लोगों को बनाया है। अब सुनिधि के घर नए साल के मौके पर किलकारियां उठी हैं, जिसके लिए उन्हें फैंस से खूब बधाईयां मिल रही हैं। वहीं विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और हर्षदीप कौर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी सुनिधि को मां बनने की बधाई दी है। सुनिधि ने यहां एक अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। सुनिधि ने संगीतकार हितेश सोनिक से शादी की थी। 'रुकी-रुकी', 'डांस पे चांस', 'कमली', 'दरखास्त', 'मैं बनी तेरी राधा' और 'ब्लडी हेल' जैसे गीतों को अपनी आवाज दे चुकी गायिका ने सोमवार शाम एक बेटे को जन्म दिया। मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने कुछ इस तरह उन्हें शुभकामनाएं दी हैं:-

विशाल ददलानी: यह अच्छी खबर है सुनिधि, हितेश। आप तीनों के लिए खुश हूं। चार जनवरी को आपसे मिलने आ रहा हूं।" श्रेया घोषाल: क्या अच्छी खबर है। मम्मी सुनिधि और पापा हितेश को तह-ए-दिल से बधाई। छोटे से मेहमान को आशीर्वाद।"

हर्षदीप कौर: सुनिधि और हितेश को बधाई। यह बहुत अच्छी खबर है। नन्हे मेहमान को बधाई। ढेर सारा प्यार। सोफी चौधरी: बहुत अच्छी खबर है। सुनिधि और हितेश को बेटे के जन्म की बधाई। भगवान आपके नन्हे मेहमान को प्यारा, सुंदर और स्वस्थ भविष्य दें।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement