Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने पर बॉलीवुड सेलेब्स हुए निराश

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने पर बॉलीवुड सेलेब्स हुए निराश

आर्यन को तीन अक्टूबर को सात अन्य लोगों के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब एनसीबी ने एक क्रूज जहाज पर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 22, 2021 18:23 IST
आर्यन खान
Image Source : INSTAGRAM- ARYAN KHAN आर्यन खान

ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी मामले पर बारीकी से नजर रख रहे फिल्म निर्माताओं राहुल ढोलकिया और हंसल मेहता ने बुधवार को कहा कि उनकी जमानत खारिज होने का फैसला ‘दिल तोड़ने वाला’ और ‘आश्चर्यजनक’ है। आर्यन को तीन अक्टूबर को सात अन्य लोगों के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब एनसीबी ने एक क्रूज जहाज पर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। आर्यन इस समय आर्थर रोड जेल में हैं। महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य को बुधवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आर्यन के वकीलों ने तुरंत उच्च न्यायालय में अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी। 

राहुल ढोलकिया ने इस फैसले को "चौंका देने वाला" बताया और मांग की कि आर्यन को जल्द ही रिहा किया जाना चाहिए। फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम चुके निर्देशक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आश्चर्यजनक! आप कह रहे हैं कि उसके फोन से बरामद "व्हाट्सएप" चैट के आधार पर उसके "अंतरराष्ट्रीय" रैकेट से "संभावित" संबंध है, जिसे आपने जब्त कर लिया था जहां उसके पास "कुछ नहीं था"? और आप कई दिनों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं मिला? आर्यन खान को रिहा करें।’’ 

बिना किसी का नाम लिए, मेहता ने एक ट्वीट में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा, “अग्निपरीक्षा जारी है। हृदय विदारक।"

एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी इस फैसले पर हैरानी जताई।

ज्वाला गुट्टा का ट्वीट

एक्ट्रेस निकिता दत्ता का ट्वीट

 इससे पहले दिन में, फिल्म निर्माता रीमा कागती ने एक पोस्ट में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि आर्यन को आज जमानत दे दी जाएगी। उन्होंने लिखा था, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आर्यन को आज जमानत मिल जाएगी। उसे गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था; कोई बरामदगी नहीं हुई थी, कोई उपभोग नहीं और एनसीबी का यह तर्क कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का हिस्सा है, उसे और उसके परिवार को परेशान करने के लिए सिर्फ एक हास्यास्पद झूठ है।’’ 

तीन दिन पहले, लेखिका और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने आर्यन की गिरफ्तारी की तुलना हाल में रिलीज़ हुई दक्षिण कोरियाई ‘ह्यूमन’ ड्रामा सीरीज़ “स्क्विड गेम” से की थी। उन्होंने कहा, ‘‘उसका दोस्त जाहिर तौर पर छह ग्राम चरस ले जा रहा था लेकिन बताया जाता है कि आर्यन खान के पास से कुछ बरामद होने का कोई सबूत नहीं है। फिर भी यह युवक अब लगभग दो सप्ताह से आर्थर रोड जेल में है।’’ 

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से, बॉलीवुड की कई हस्तियां सोशल मीडिया पर शाहरुख के समर्थन में सामने आई हैं, जिनमें सुपरस्टार ऋतिक रोशन, फिल्म निर्माता जोया अख्तर, फराह खान, हंसल मेहता, कॉमेडियन जॉनी लीवर, अभिनेत्री रवीना टंडन, पूजा भट्ट, विवेक वासवानी, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, संजय गुप्ता सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement